पलामूः हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को हुसैनाबाद प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमें पीडब्ल्यूडी पथ से बनसप्ति वाया पतरा कला चारकोल झरगड़ा तक, सबानो रोड से सरहु, झरगड़ा तक और दूअरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड बड़हिया झरहा गांव तक की सड़क शामिल है.
बगैर किसी भेदभाव के ईमानदारी से किया काम
इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र की एक-एक सड़क और पुल- पुलिया का निर्माण कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे इलाके में बिना किसी भेदभाव के कार्य किया है. जिससे सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों को फायदा हो रहा है.
विधायक ने गिनाई उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. कई मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय और उच्च विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा दिलाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कार्य किए हैं उससे जनता वाकिफ है.
विरोधियों पर विधायक ने साधा निशाना
विधायक ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि 10 वर्ष वह विधायक नहीं थे,तब उन्होंने क्षेत्र में क्या काम किया. जनता को हिसाब देना चाहिए. विधायक ने कहा कि अगर कुछ समस्या रह गई होगी तो उसका भी समाधान आने वाले समय में करा दिया जाएगा.
लोगों ने विधायक का किया स्वागत
वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र को लोगों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मुखिया विनय पासवान, अभिषेक सिंह हरी, ओमप्रकाश राजवंशी, गोरख पासवान, श्रीकांत, सतेंद्र सिंह, सुनील कुमार, पिंटू सिंह, अवधेश शर्मा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
पलामू में 47 करोड़ की लागत से बनेंगी 29 सड़कें, लोगों की परेशानी होगी खत्म