ETV Bharat / state

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा-बीजेपी में शामिल होने पर है गर्व, क्षेत्र में कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन - MLA KAMLESH KUMAR SINGH

भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

MLA Kamlesh Kumar Singh
हुसैनाबाद में योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करते विधायक कमलेश कुमार सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 10:45 AM IST

पलामू: हरिहरगंज हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की सबसे महत्वपूर्ण और नंबर एक पार्टी है. साथ ही नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं.विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर है कि देश कैसे मजबूत हो और बेरोजगारों को रोजगार मिले, उद्योग-धंधा लगे और विकास का काम, लोगों को बिजली मिले और सड़क मिले.

इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

वहीं कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान के बगल में विधायक कोटा की राशि से निर्मित महाराजा सुहैलदेव रजवार भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में रजवार समाज के लोग मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने हैदरनगर प्रखंड के इटवा मोड़, देवी धाम मोड़, चौकी मोड़ पर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस बीच हैदरनगर के भाई बिगहा में पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

ईमानदारी से राजनीति करने में विश्वास रखता हूं

वहीं इस मौके पर भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ राजनीति करने में विश्वास रखते हैं. उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होता है. विधायक ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था उनमें से 98 प्रतिशत काम पूरा करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया के बावजूद उन्होंने सभी सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र भवन, राजस्व कचहरी, स्कूल भवन, पुल-पुलिया के साथ विभिन्न विद्यालयों को अपग्रेड कराने का काम किया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद को सदर अस्पताल के समान सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है. जिन लोगों को ये काम नहीं दिख रहे हैं, उन्हें चुनाव में जनता दिखाने का काम करेगी.

बयान देते विधायक कमलेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

क्षेत्र का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य

विधायक ने कहा कि नेता किसी धर्म या जाति का नहीं होता, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लोगों का होता है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से राजनीति करने वाले का ईश्वर भी साथ देते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एक-एक व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य हैं. उनकी खुशी और गम में वह हमेशा साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

कादल स्कूल से परहिया टोला तक बनेगी सड़क

उन्होंने बताया कि कादल स्कूल से परहिया टोला तक सड़क नहीं है. उन्होंने सड़क स्वीकृत करा कर कार्य आवंटित करा दिया है. अब परहिया टोला के लोग भी पक्की सड़क पर आवागमन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव रजवार को वह नमन करते हैं. उन्होंने रजवार समाज की मांग पर अनुमंडल मुख्यालय में भवन का निर्माण कराया. अब रजवार समाज को बैठक करने के साथ मुख्यालय में आराम करने की जगह मिल गई है.

डबल इंजन की सरकार बनने की कामना

इस दौरान उन्होंने सभी को नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. विधायक ने कहा कि वह मां दुर्गा से क्षेत्र और राज्य की शांति, खुशहाली और डबल इंजन की सरकार की कामना करते हैं.इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, विजय राजवंशी, ओपी राजवंशी, विनय पासवान, महेंद्र राजवंशी,राजा राजवंशी,ओमप्रकाश रजवार,मुखिया प्रमोद रजवार,दिनेश राजवंशी,नरेश राजवंशी,सुदर्शन राजवंशी,विनय रजवार आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार हुसैनाबाद पहुंचे कमलेश सिंह, कहा- राह नई लेकिन संकल्प वही

कमलेश पर किचकिच जारी, गठबंधन नेताओं का भाजपा पर प्रहार! - Kamlesh Singh joining BJP

विरोध के बावजूद विधायक कमलेश सिंह की बीजेपी में एंट्री - MLA Kamlesh Singh

पलामू: हरिहरगंज हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की सबसे महत्वपूर्ण और नंबर एक पार्टी है. साथ ही नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं.विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान इस ओर है कि देश कैसे मजबूत हो और बेरोजगारों को रोजगार मिले, उद्योग-धंधा लगे और विकास का काम, लोगों को बिजली मिले और सड़क मिले.

इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

वहीं कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान के बगल में विधायक कोटा की राशि से निर्मित महाराजा सुहैलदेव रजवार भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में रजवार समाज के लोग मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने हैदरनगर प्रखंड के इटवा मोड़, देवी धाम मोड़, चौकी मोड़ पर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस बीच हैदरनगर के भाई बिगहा में पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

ईमानदारी से राजनीति करने में विश्वास रखता हूं

वहीं इस मौके पर भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ राजनीति करने में विश्वास रखते हैं. उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होता है. विधायक ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था उनमें से 98 प्रतिशत काम पूरा करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया के बावजूद उन्होंने सभी सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र भवन, राजस्व कचहरी, स्कूल भवन, पुल-पुलिया के साथ विभिन्न विद्यालयों को अपग्रेड कराने का काम किया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद को सदर अस्पताल के समान सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है. जिन लोगों को ये काम नहीं दिख रहे हैं, उन्हें चुनाव में जनता दिखाने का काम करेगी.

बयान देते विधायक कमलेश कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

क्षेत्र का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य

विधायक ने कहा कि नेता किसी धर्म या जाति का नहीं होता, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लोगों का होता है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से राजनीति करने वाले का ईश्वर भी साथ देते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का एक-एक व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य हैं. उनकी खुशी और गम में वह हमेशा साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

कादल स्कूल से परहिया टोला तक बनेगी सड़क

उन्होंने बताया कि कादल स्कूल से परहिया टोला तक सड़क नहीं है. उन्होंने सड़क स्वीकृत करा कर कार्य आवंटित करा दिया है. अब परहिया टोला के लोग भी पक्की सड़क पर आवागमन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव रजवार को वह नमन करते हैं. उन्होंने रजवार समाज की मांग पर अनुमंडल मुख्यालय में भवन का निर्माण कराया. अब रजवार समाज को बैठक करने के साथ मुख्यालय में आराम करने की जगह मिल गई है.

डबल इंजन की सरकार बनने की कामना

इस दौरान उन्होंने सभी को नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. विधायक ने कहा कि वह मां दुर्गा से क्षेत्र और राज्य की शांति, खुशहाली और डबल इंजन की सरकार की कामना करते हैं.इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, विजय राजवंशी, ओपी राजवंशी, विनय पासवान, महेंद्र राजवंशी,राजा राजवंशी,ओमप्रकाश रजवार,मुखिया प्रमोद रजवार,दिनेश राजवंशी,नरेश राजवंशी,सुदर्शन राजवंशी,विनय रजवार आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार हुसैनाबाद पहुंचे कमलेश सिंह, कहा- राह नई लेकिन संकल्प वही

कमलेश पर किचकिच जारी, गठबंधन नेताओं का भाजपा पर प्रहार! - Kamlesh Singh joining BJP

विरोध के बावजूद विधायक कमलेश सिंह की बीजेपी में एंट्री - MLA Kamlesh Singh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.