पलामू: भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड की 14 में 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन चतरा सीट को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है. इधर, चतरा लोकसभा सीट पर एनसीपी (अजीत गुट) के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने दावा किया है. इस संबंध में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व मंत्री और हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति करने वाले सभी लोग चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है. चतरा में वह लगातार काम भी करते रहे हैं.
एनसीपी सुप्रीमो से लोकसाभ चुनाव लड़ने की जता चुके हैं इच्छा
विधायक ने कहा कि उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो अजीत पवार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि निर्णय एनडीए के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को लेना है. उन्होंने कहा कि उनका जो निर्णय होगा वह स्वीकार्य होगा.
टिकट मिले या ना मिले, एनडीए के लिए करेंगे कामः कमलेश
उन्होंने कहा कि टिकट मिले या नहीं मिले वह पूरे राज्य में एनडीए गठबंधन को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि एनसीपी पूरे दम के साथ राज्य की सभी सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने का काम करेगी.
चतरा लोकसभा सीट से वर्तमान में सुनील सिंह हैं सांसद
गौरतलब हो कि चतरा लोकसभा सीट से फिलहाल सुनील सिंह सांसद हैं. पहली लिस्ट में उनके नाम की घोषणा नहीं की गई. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कयास लगाया जा रहा है कि शायद इस बार किसी नए चेहरे को चतरा लोकसभा सीट से मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-