ETV Bharat / state

गणपति की पूजा कर कल्पना सोरेन ने रखी सड़क और पुल निर्माण की आधारशिला, कहा- जनता की तकलीफ को दूर करना उद्देश्य - MLA Kalpana Soren

Kalpana Soren visit of Giridih. विधायक कल्पना सोरेन लगातार गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं. कल्पना हर माह अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और लोगों की समस्या से अवगत हो रही हैं.

Kalpana Soren Visit Of Giridih
गिरिडीह के पूजा पंडाल में विधायक कल्पना सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2024, 7:21 PM IST

गिरिडीहः गांडेय विधायक कल्पना सोरेन तीन दिनों के गिरिडीह दौरे पर पहुंची हैं. पहले दिन शनिवार को कल्पना ने गिरिडीह शहर के पूजा पंडाल पहुंचकर भगवान गणेश की आराधना की. गजानन की पूजा के बाद कार्यक्रम में शामिल होने कल्पना सोरेन गिरिडीह सदर प्रखंड के लेदा, जीतपुर के लिए निकल गईं. इन क्षेत्रों में कल्पना सोरेन ने सड़क और पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद कल्पना बेंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं.

विधायक कल्पना सोरेन गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करतीं. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनता की समस्या का शीघ्र होगा समाधानः कल्पना

इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से वह विधायक बनी हैं. उन्होंने कहा कि समय काफी कम मिला है, लेकिन जितना भी समय है उसमें मैं आपकी समस्याओं को कम करने की कोशिश में जुटी हूं. उन्होंने कहा कि दौरे के क्रम में मैंने समस्या को समझा है. यह देखा है कि जनता कितने कष्ट में हैं. कल्पना ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान को वो निरंतर प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत जरूरत जैसे पुल, सड़क आदि को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा.

MLA Kalpana Soren
कल्पना सोरेन के साथ तस्वीर लेती बच्ची (फोटो-ईटीवी भारत)

महिलाओं को मिली मंईयां सम्मान योजना की राशि

कार्यक्रम के दौरान विधायक कल्पना सोरेन स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई. उन्होंने कहा कि एक भाई ने अपनी बहनों और माताओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. अब इस योजना का लाभ 18 वर्ष की बहनें भी ले सकेंगी. अभी तक इस योजना की पहली किस्त 45 लाख रुपये महिलाओं के खाते में जा चुकी हैं.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, फरदीन इम्तियाज अहमद, लेखो मंडल समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन को झामुमो संगठन में बड़ा पद देने की तैयारी! विधानसभा चुनाव में हेमंत ही होंगे इंडिया गठबंधन के सीएम फेस - Jharkhand Mukti Morcha

चंपाई सोरेन के बागी तेवर पर पहली बार कल्पना सोरेन ने दिया बयान, कही ये बात - Kalpana Soren on Champai Soren

मंईयां सम्मान योजना से भाई ने बहनों के आत्मसम्मान का रखा ख्याल- विधायक कल्पना सोरेन - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

गिरिडीहः गांडेय विधायक कल्पना सोरेन तीन दिनों के गिरिडीह दौरे पर पहुंची हैं. पहले दिन शनिवार को कल्पना ने गिरिडीह शहर के पूजा पंडाल पहुंचकर भगवान गणेश की आराधना की. गजानन की पूजा के बाद कार्यक्रम में शामिल होने कल्पना सोरेन गिरिडीह सदर प्रखंड के लेदा, जीतपुर के लिए निकल गईं. इन क्षेत्रों में कल्पना सोरेन ने सड़क और पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद कल्पना बेंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं.

विधायक कल्पना सोरेन गिरिडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करतीं. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनता की समस्या का शीघ्र होगा समाधानः कल्पना

इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से वह विधायक बनी हैं. उन्होंने कहा कि समय काफी कम मिला है, लेकिन जितना भी समय है उसमें मैं आपकी समस्याओं को कम करने की कोशिश में जुटी हूं. उन्होंने कहा कि दौरे के क्रम में मैंने समस्या को समझा है. यह देखा है कि जनता कितने कष्ट में हैं. कल्पना ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान को वो निरंतर प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत जरूरत जैसे पुल, सड़क आदि को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य निरंतर जारी रहेगा.

MLA Kalpana Soren
कल्पना सोरेन के साथ तस्वीर लेती बच्ची (फोटो-ईटीवी भारत)

महिलाओं को मिली मंईयां सम्मान योजना की राशि

कार्यक्रम के दौरान विधायक कल्पना सोरेन स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुई. उन्होंने कहा कि एक भाई ने अपनी बहनों और माताओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. अब इस योजना का लाभ 18 वर्ष की बहनें भी ले सकेंगी. अभी तक इस योजना की पहली किस्त 45 लाख रुपये महिलाओं के खाते में जा चुकी हैं.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, फरदीन इम्तियाज अहमद, लेखो मंडल समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन को झामुमो संगठन में बड़ा पद देने की तैयारी! विधानसभा चुनाव में हेमंत ही होंगे इंडिया गठबंधन के सीएम फेस - Jharkhand Mukti Morcha

चंपाई सोरेन के बागी तेवर पर पहली बार कल्पना सोरेन ने दिया बयान, कही ये बात - Kalpana Soren on Champai Soren

मंईयां सम्मान योजना से भाई ने बहनों के आत्मसम्मान का रखा ख्याल- विधायक कल्पना सोरेन - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.