दुमकाः भारतीय जनता पार्टी जय श्री राम के सहारे लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है पर आज देश की स्थिति काफी विकट है. देश में गरीबी है, बेरोजगारी है, लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है लेकिन इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं. ऐसे में महागठबंधन की जीत पक्की है. यह बातें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने दुमका में कही.
लोकसभा चुनाव में जनता महागठबंधन के पक्ष में
दुमका कोर्ट में एक पेशी के लिए आए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज पूरे देश की जनता महागठबंधन के पक्ष में है, क्योंकि देश में बेरोजगारी का आलम है, लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है, उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, अनाज का अभाव है. इस संबंध में अगर भारतीय जनता पार्टी के लोगों से हिसाब मांगा जाता है तो इन समस्याओं के निदान की जगह वे सिर्फ जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. यह देश कहां जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं जनता से आह्वान करता हूं कि आप जगिये क्योंकि अगर देश की यही स्थिति रही तो लोग अनाज और रोजगार के अभाव में मारे जाएंगे. जनता के सामने एक बड़ी चुनौती है कि वे इन बातों को समझे और सोच समझ कर मतदान करे.
सीता सोरेन के जाने पर कहा , चुनाव के वक्त आना जाना लगा रहता है
इरफान अंसारी से सीता सोरेन के पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा का कोई दाव नहीं चलेगा. चुनाव के वक्त नेताओं का पाला बदलने से उनके विश्वसनीयता का पता चलता है कि उस नेता में पार्टी के प्रति कितनी वफादारी है. सीता सोरेन को भाजपा में सम्मान नहीं मिलने वाला है. भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दा नहीं है. अयोध्या में राम मंदिर के जरिये पीएम मोदी सिर्फ अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
मोदी की गारंटी के जवाब में झारखंड कांग्रेस की गारंटी! जानिए, किन-किन बातों पर आश्वासन दे रही पार्टी