ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने हज यात्रियों को लेकर जारी किया बयान, केंद्र सरकार पर लगाया साजिश का आरोप - Haj pilgrimage during elections - HAJ PILGRIMAGE DURING ELECTIONS

Haj pilgrimage during elections. झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर केंद्र सरकार पर चुनाव के समय हज यात्रियों को भेजने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

Haj pilgrimage during elections
विधायक इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 7:24 AM IST

इरफान अंसारी ने हज यात्रियों को लेकर जारी किया बयान (ईटीवी भारत)

जामताड़ा : झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक बयान जारी कर चुनाव के समय हज यात्रियों को भेजने पर केंद्र सरकार पर नाराजगी जताई है. विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि अभी चुनाव का माहौल है और केंद्र सरकार इस समय हज यात्रियों को भेज रही है, जिससे लाखों हज यात्री चुनाव में वोट डालने से वंचित रह जाएंगे.

विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत हज यात्रियों को हज पर भेजने का आदेश जारी किया गया है. विधायक अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चुनाव के दौरान हज यात्रियों को न भेजा जाए और इस पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हज यात्रियों के लिए हज पर जाने की व्यवस्था की जाए। विधायक ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मांग भी की है.

बता दें कि बुधवार को झामुमो ने भी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया था. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हज यात्रा के लिए 7 मई को रूटीन जारी किया गया था, जिसके अनुसार हज यात्रियों को 10 मई को कोलकाता से उड़ान भरनी है. इसके लिए 9 मई को कोलकाता में बुकिंग करानी है. अब इतनी जल्दी में रांची और अन्य इलाकों से कोलकाता के लिए टिकट कैसे बुक हो सकता है.

उन्होंने कहा कि ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई है कि एक दिन का शॉर्ट नोटिस देकर लोगों को हज के लिए कोलकाता रिपोर्ट करने को कहा गया है. झामुमो नेता ने इसे भाजपा की चाल बताया और कहा कि इससे सैकड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि झारखंड में 13 मई को मतदान है.

यह भी पढ़ें: सरना धर्म कोड पर अपनी सोच स्पष्ट करें बाबूलाल मरांडी, जनादेश का मूड देखकर घबरा गए हैं पीएम : सुप्रियो - JMM Press Conference

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में हज कार्यालय का मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री हफीजुल हसन ने किया उद्घाटन, कहा- मक्का जाकर जेएमएम सरकार के लिए करें दुआ

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने हज यात्रियों के लिए विशिष्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया

इरफान अंसारी ने हज यात्रियों को लेकर जारी किया बयान (ईटीवी भारत)

जामताड़ा : झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक बयान जारी कर चुनाव के समय हज यात्रियों को भेजने पर केंद्र सरकार पर नाराजगी जताई है. विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि अभी चुनाव का माहौल है और केंद्र सरकार इस समय हज यात्रियों को भेज रही है, जिससे लाखों हज यात्री चुनाव में वोट डालने से वंचित रह जाएंगे.

विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत हज यात्रियों को हज पर भेजने का आदेश जारी किया गया है. विधायक अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चुनाव के दौरान हज यात्रियों को न भेजा जाए और इस पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हज यात्रियों के लिए हज पर जाने की व्यवस्था की जाए। विधायक ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मांग भी की है.

बता दें कि बुधवार को झामुमो ने भी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया था. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हज यात्रा के लिए 7 मई को रूटीन जारी किया गया था, जिसके अनुसार हज यात्रियों को 10 मई को कोलकाता से उड़ान भरनी है. इसके लिए 9 मई को कोलकाता में बुकिंग करानी है. अब इतनी जल्दी में रांची और अन्य इलाकों से कोलकाता के लिए टिकट कैसे बुक हो सकता है.

उन्होंने कहा कि ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई है कि एक दिन का शॉर्ट नोटिस देकर लोगों को हज के लिए कोलकाता रिपोर्ट करने को कहा गया है. झामुमो नेता ने इसे भाजपा की चाल बताया और कहा कि इससे सैकड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि झारखंड में 13 मई को मतदान है.

यह भी पढ़ें: सरना धर्म कोड पर अपनी सोच स्पष्ट करें बाबूलाल मरांडी, जनादेश का मूड देखकर घबरा गए हैं पीएम : सुप्रियो - JMM Press Conference

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में हज कार्यालय का मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री हफीजुल हसन ने किया उद्घाटन, कहा- मक्का जाकर जेएमएम सरकार के लिए करें दुआ

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने हज यात्रियों के लिए विशिष्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.