जामताड़ा : झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने एक बयान जारी कर चुनाव के समय हज यात्रियों को भेजने पर केंद्र सरकार पर नाराजगी जताई है. विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि अभी चुनाव का माहौल है और केंद्र सरकार इस समय हज यात्रियों को भेज रही है, जिससे लाखों हज यात्री चुनाव में वोट डालने से वंचित रह जाएंगे.
विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साजिश के तहत हज यात्रियों को हज पर भेजने का आदेश जारी किया गया है. विधायक अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चुनाव के दौरान हज यात्रियों को न भेजा जाए और इस पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हज यात्रियों के लिए हज पर जाने की व्यवस्था की जाए। विधायक ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मांग भी की है.
बता दें कि बुधवार को झामुमो ने भी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया था. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हज यात्रा के लिए 7 मई को रूटीन जारी किया गया था, जिसके अनुसार हज यात्रियों को 10 मई को कोलकाता से उड़ान भरनी है. इसके लिए 9 मई को कोलकाता में बुकिंग करानी है. अब इतनी जल्दी में रांची और अन्य इलाकों से कोलकाता के लिए टिकट कैसे बुक हो सकता है.
उन्होंने कहा कि ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई है कि एक दिन का शॉर्ट नोटिस देकर लोगों को हज के लिए कोलकाता रिपोर्ट करने को कहा गया है. झामुमो नेता ने इसे भाजपा की चाल बताया और कहा कि इससे सैकड़ों लोग अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि झारखंड में 13 मई को मतदान है.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने हज यात्रियों के लिए विशिष्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया