भरतपुर. करौली के पांचना बांध से गंभीरी नदी में छोड़े गए पानी को लेकर सोमवार को बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत, विधायक पति ऋषि बंसल और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई. विधायक और विधायक पति ने सोमवार को क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सेवला हेड के गेट खोलकर रूपवास की तरफ पानी खोल दिया. जब इस बात की भनक पुलिस अधिकारियों को लगी तो उच्चैन एएसपी राम कल्याण मीणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना अनुमति के गेट खोलने का विरोध किया, तो इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई. पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप भी लगाया गया है.
बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने बताया कि सोमवार को रूपवास क्षेत्र के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कुछ लोगों के साथ मिलकर हम सेवला हेड पहुंचे थे और गेट खोल दिए. लेकिन पीछे से पुलिस ने पहुंचकर वो गेट बंद कर दिए. लोगों ने हमें सूचना दी तो विधायक बनावत और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. हमने फिर से रूपवास क्षेत्र के लिए पानी उपलब्ध कराने को गेट खोल दिया. इस बात को लेकर वहां मौजूद एएसपी रामकल्याण मीणा ने बदतमीजी की. केस करने और जेल में डालने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें : पांचना बांध के 5 गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी, कई गांवों में अलर्ट - Gambhiri River
पहले घना को दिया जाएगा पानी : उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद एसीपी राम कल्याण मीणा का कहना था कि पहले घना को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. रूपवास के लिए पानी देने के अभी कोई निर्देश नहीं है. इसी बात को लेकर विधायक बनावत, विधायक पति ऋषि बंसल और एडिशनल एसपी के बीच बहस हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दी. बाद में रूपवास के लिए गेट खोल दिए, तब जाकर मामला शांत हुआ. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से करौली जिले के पांचना बांध से गंभीरी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से बयाना क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. क्षेत्र में पानी की अधिक आवक की वजह से प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है.