राजसमंद : शुक्रवार को भाजपा से भीम विधायक हरिसिंह रावत के पुत्र रणजीत सिंह रावत ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भीम पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. गुरुवार रात को ओवरटेक से उपजे विवाद के बाद पुलिस के तत्काल मौके पर नहीं पहुंचने के आरोप लगाते हुए विधायक पुत्र सहित ग्रामीण धरने पर बैठ गए और थाना प्रभारी सुनील शर्मा को हटाने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. हालांकि, शनिवार को भी पुलिस जाप्ता तैनात है. हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि पुलिस अब भी अलर्ट मोड पर है.
ये था मामला : राजसमंद के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि भीम के सेलमा निवासी विक्रम सिंह पुत्र पन्ना सिंह उसके भाई जितेंद्र सिंंह के साथ उसकी मां छगन कंवर का इलाज कराने के लिए पोखरिया कोट स्थित आरके क्लीनिक पहुंचा, जहां से एक्सरे करवाने के लिए मां को लेकर भीम की तरफ जा रहा था. तभी भीम में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास संकरे मार्ग में दूसरे कार को साइड देने के लिए कहा, तो पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और मारपीट शुरू कर दी. बहस, तीखी तकरार के बीच लठ व सरिए से मारपीट की गई, जिससे जितेंद्र सिंंह गंभीर घायल हो गया. उसे भीम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रेफर कर दिया. मारपीट को लेकर कुछ लोग आक्रोशित होकर थाने पर पहुंचे थे. समझाइश के बाद सभी लोग शांत हो गए. प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई जारी है.
विक्रम सिंंह व उसके भाई जितेंद्र पर हमला करने के आरोप में निचला बाजार निवासी हेमेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह, न्यू विजय कॉलोनी निवासी परमेश्वर पुत्र मोहन गर्ग एवं शेरों का बाला निवासी लोकेश पुत्र शंकर सिंह की ओर से मारपीट की गई. इस पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया और कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. : महेंद्र पारीक, एएसपी
आरोप है कि पीड़ित विक्रम सिंह और उसके भाई के साथ हुई मारपीट के बाद भाजपा युवा नेता और विधायक पुत्र रणजीत सिंह के सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह ग्रामीण भीम के डाक बंगला पर एकत्रित हो गए. कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए भीम के डीएसपी पारस चौधरी के साथ कुंभलगढ़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया. बाद में सभी आक्रोशित लोगों ने भीम थाने का घेराव किया. इस बीच पुलिस अधिकारियों की ओर से कई दौर में वार्ता की, लेकिन समझाइश के प्रयास विफल रहे.
सभी ग्रामीण मुख्यत: थाना प्रभारी सुनील शर्मा को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे. इस पर एएसपी महेंद्र पारीक की ओर से उच्चाधिकारियों को हालात से अवगत करवाया. इस पर राजसमंद के जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा को जिला पुलिस के साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से नवनियोजित स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए. इस तरह अब भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा भीम थाने के अलावा साइबर सेल का कार्य भी देखेंगे. ऐसे में वैकल्पिक तौर पर भीम थाने की कमान पर उसी थाने में तैनात उप निरीक्षक हेमंत चौहान को सौंपी है. इसके बाद शाम 4 बजे बाद धरना समाप्त कर दिया गया.