ETV Bharat / state

Rajasthan: किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर, जिम्मेदार मौन-हरीश चौधरी

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में किसानों को मांग अनुरूप डीएपी खाद सप्लाई की मांग की है.

MLA Harish Chaudhary
बायतु विधायक हरीश चौधरी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

बाड़मेर: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में किसानों की मांग के अनुरूप डीएपी खाद की सप्लाई करवाने की मांग की.

विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र में बताया कि प्रदेश में डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से आज किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन इसके जिम्मेदार इस मामले पर मौन हैं. उन्होंने किसानों की इस ज्वलंत समस्या का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान करने का मांग की. चौधरी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में रबी की फसल बुआई का सीजन चल रहा है.

पढ़ें: Rajasthan: जैसलमेर में डीएपी खाद की किल्लत के बीच विधायक ने किया खुलासा, कालाबाजारी का लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि इस समय किसानों को डीएपी खाद की जरूरत सबसे अधिक रहती है, क्योंकि सरसों, गेहूं, चना आदि की बिजाई के लिए डीएपी की जरूरत पड़ती है. इसलिए किसानों को मांग के अनुरूप डीएपी खाद नहीं मिल रहा है. जिससे किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने डीएपी खाद की मांग से भी आधी स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही कृषि विभाग की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से खाद की डिमांड की जा रही है, लेकिन सप्लाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें: Rajasthan: सरसों और आलू फसल की बुवाई ने जोर पकड़ा, खाद बीज की महंगाई से किसान परेशान,डीएपी की भी किल्लत

उन्होंने बताया कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में किसान गेहूं की बिजाई शुरू कर देंगे, यदि समय पर खाद नहीं आया तो गेंहू की बिजाई का कार्य प्रभावित होगा. गेहूं की बिजाई के लिए किसानों के पास डीएपी खाद के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बिना खाद के गेहूं की बिजाई की गई, तो उत्पादन प्रभावित होगा. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. चौधरी ने इस मामले पर संज्ञान लेकर डीएपी खाद की मांग अनुरूप सप्लाई करवाकर किसानों को राहत दिलाने की मांग की.

बाड़मेर: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में किसानों की मांग के अनुरूप डीएपी खाद की सप्लाई करवाने की मांग की.

विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र में बताया कि प्रदेश में डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से आज किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन इसके जिम्मेदार इस मामले पर मौन हैं. उन्होंने किसानों की इस ज्वलंत समस्या का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान करने का मांग की. चौधरी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में रबी की फसल बुआई का सीजन चल रहा है.

पढ़ें: Rajasthan: जैसलमेर में डीएपी खाद की किल्लत के बीच विधायक ने किया खुलासा, कालाबाजारी का लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि इस समय किसानों को डीएपी खाद की जरूरत सबसे अधिक रहती है, क्योंकि सरसों, गेहूं, चना आदि की बिजाई के लिए डीएपी की जरूरत पड़ती है. इसलिए किसानों को मांग के अनुरूप डीएपी खाद नहीं मिल रहा है. जिससे किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने डीएपी खाद की मांग से भी आधी स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही कृषि विभाग की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से खाद की डिमांड की जा रही है, लेकिन सप्लाई नहीं की जा रही है.

पढ़ें: Rajasthan: सरसों और आलू फसल की बुवाई ने जोर पकड़ा, खाद बीज की महंगाई से किसान परेशान,डीएपी की भी किल्लत

उन्होंने बताया कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में किसान गेहूं की बिजाई शुरू कर देंगे, यदि समय पर खाद नहीं आया तो गेंहू की बिजाई का कार्य प्रभावित होगा. गेहूं की बिजाई के लिए किसानों के पास डीएपी खाद के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बिना खाद के गेहूं की बिजाई की गई, तो उत्पादन प्रभावित होगा. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. चौधरी ने इस मामले पर संज्ञान लेकर डीएपी खाद की मांग अनुरूप सप्लाई करवाकर किसानों को राहत दिलाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.