ETV Bharat / state

हरीश चौधरी ने सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, रख दी ये मांग - MLA HARISH CHAUDHARY

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए विधानसभा में विशेष चर्चा कराने की मांग की है.

MAKE THE STATE DRUG FREE,  RAJASTHAN LEGISLATIVE ASSEMBLY
विधायक हरीश चौधरी ने सीएम और विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र. (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 7:03 PM IST

जयपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र में चौधरी ने विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए विशेष चर्चा कराने की मांग की है. चौधरी का कहना है कि प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी और ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध आवश्यक कानून और नियम बनाने की जरूरत है.

चौधरी का कहना है कि स्पीकर और सीएम के नाम पत्र लिखने का मकसद यह है कि प्रदेश को नशामुक्त कर, आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखा जाए. इस विषय पर बिना किसी राजनीतिक सोच के हम सभी को आगे आकर इस दिशा में एक मुहिम चलानी होगी.

पढ़ेंः 'नशा कर जिंदगी से मत खेलो, खेलना है तो क्रिकेट खेलो' : सुरेश रैना - De addiction campaign

सरकार पर भी लगाया आरोपः विधायक चौधरी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की संवेदनहीनता, चरमराई कानून व्यवस्था और कार्य प्रणाली नशावृत्ति रोकने पर सवाल खड़े करता है. प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर सामूहिक रूप से अपना योगदान देना चाहिए. हरीश चौधरी ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में इस समस्या पर एक विशेष चर्चा हो, ताकि प्रदेश में बढ़ती इस नशाखोरी की रोकथाम पर आवश्यक कानून, नियम बने, जिससे प्रदेश नशा मुक्त हो सकें, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखा जा सके.

गांव ढाणी तक नशा पसार रहा है पैरः विधायक हरीश चौधरी का कहना है कि वर्तमान समय में प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से सूबे में नशावृत्ति हर गांव-ढाणी में अपने पैर पसार रहा है, जो हमारे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. ड्रग्स और नशे की प्रवृत्ति युवाओं में विशेषकर विद्यार्थी वर्ग को अपने चपेट में ले रही है. जिससे उनका जीवन तबाह हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशा को रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है. चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सुदूर गांव-ढाणियों में जहां शिक्षा का उजियारा होना चाहिए, वहां आज नशाखोरी का अंधेरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि नशावृत्ति की वजह से कई युवाओं की असमय जान गई है और कई परिवार बर्बाद हो गए. इसका ध्यान सरकार को होने के बावजूद इस पर मौन रहना इन ड्रग्स माफियाओं के हौसले को लगातार बुलंद करने का काम कर रहा है.

जयपुरः पूर्व कैबिनेट मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र में चौधरी ने विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए विशेष चर्चा कराने की मांग की है. चौधरी का कहना है कि प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी और ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध आवश्यक कानून और नियम बनाने की जरूरत है.

चौधरी का कहना है कि स्पीकर और सीएम के नाम पत्र लिखने का मकसद यह है कि प्रदेश को नशामुक्त कर, आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखा जाए. इस विषय पर बिना किसी राजनीतिक सोच के हम सभी को आगे आकर इस दिशा में एक मुहिम चलानी होगी.

पढ़ेंः 'नशा कर जिंदगी से मत खेलो, खेलना है तो क्रिकेट खेलो' : सुरेश रैना - De addiction campaign

सरकार पर भी लगाया आरोपः विधायक चौधरी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की संवेदनहीनता, चरमराई कानून व्यवस्था और कार्य प्रणाली नशावृत्ति रोकने पर सवाल खड़े करता है. प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर सामूहिक रूप से अपना योगदान देना चाहिए. हरीश चौधरी ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में इस समस्या पर एक विशेष चर्चा हो, ताकि प्रदेश में बढ़ती इस नशाखोरी की रोकथाम पर आवश्यक कानून, नियम बने, जिससे प्रदेश नशा मुक्त हो सकें, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखा जा सके.

गांव ढाणी तक नशा पसार रहा है पैरः विधायक हरीश चौधरी का कहना है कि वर्तमान समय में प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से सूबे में नशावृत्ति हर गांव-ढाणी में अपने पैर पसार रहा है, जो हमारे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है. ड्रग्स और नशे की प्रवृत्ति युवाओं में विशेषकर विद्यार्थी वर्ग को अपने चपेट में ले रही है. जिससे उनका जीवन तबाह हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशा को रोकने की जिम्मेदारी हम सब की है. चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सुदूर गांव-ढाणियों में जहां शिक्षा का उजियारा होना चाहिए, वहां आज नशाखोरी का अंधेरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि नशावृत्ति की वजह से कई युवाओं की असमय जान गई है और कई परिवार बर्बाद हो गए. इसका ध्यान सरकार को होने के बावजूद इस पर मौन रहना इन ड्रग्स माफियाओं के हौसले को लगातार बुलंद करने का काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.