कोटा. बूंदी शहर में घर घुसकर एक शराबी ने विधायक के बेटे से मारपीट की. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, विधायक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से बताया गया कि शहर के गायत्री नगर स्थित विधायक हरिमोहन शर्मा के निवास पर शनिवार दोपहर के दौरान एक शराबी युवक पैसे का तगादा करते हुए घर मे घुसा और ग्रामीणों से बात कर रहे विधायक के बेटे सत्येश शर्मा से मारपीट शुरू कर दी. अचानक हुई घटना से मौके पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शराबी युवक को पड़क लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक को विधायक के बेटे की रिपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया.
विधायक के बेटे की एक पक्षीय रिपोर्ट पर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया, जिसमें युवक शराब के नशे में धुत मिला. पुलिस ने फिलहाल 151 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना में विधायक के बेटे के चेहरे पर चोट आई है.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में दो पक्षों में नाली के पानी की निकासी को लेकर लाठी भाटा जंग, खूनी संघर्ष में चार लोग जख्मी
पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है मामला : मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक चिल्ला चिल्लाकर अपनी टाइल्स के बकाए पैसे देने की बात कर रहा था. युवक कई बार घर पर आकर पैसे का तगादा कर चुका था. वहीं, विधायक के बेटे के पैसे न देने से परेशान होकर उसने शनिवार को उससे मारपीट की.
घटना बनी चर्चा का विषय : विधायक के बेटे के साथ मारपीट की घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. साथ ही लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार विधायक के बेटे ने युवक को पैसे के लिए परेशान किया था. इससे आजिज होकर युलक घर में घुसकर गया और उससे मारपीट की.
कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लगी भीड़ : विधायक पुत्र के साथ घर में घुसकर मारपीट की घटना की सूचना के बाद कोतवाली में पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, पार्षद प्रेमप्रकाश, इलू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे. वहीं, घटना पर रोष प्रकट करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें - आसाराम के उपचार को लेकर समर्थकों के दो गुट आए आमने-सामने, वकील से की मारपीट, मामला दर्ज
मामले की जांच में जुटी पुलिस : कोतवाली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि सत्येश शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों का मेडिकल करवाया गया, जिसमें विक्रम शराब के नशे में भी मिला है. फिलहाल विक्रम को धारा 151 शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.