भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढवार व एक अन्य पर अवैध खनन का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए वन मंत्री को लिखित शिकायत भेजी है. यह पत्र सामने आने के बाद विधायक डॉ बनावत ने किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नाम से शिकायत करने से इनकार किया है. इसके साथ ही विधायक ने बिना नाम का शिकायती पत्र भी साझा किया है.
विधायक ने बिना नाम लिए कहा कि ये प्रभावशाली लोग हैं और क्षेत्र की जनता उनके पास अवैध खनन की शिकायत लेकर पहुंची थी. साथ ही उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने की बात भी कही. बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत के हस्ताक्षर वाला एक पत्र सामने आया है. पत्र में लिखा है कि "बयाना के बंशी पहाड़पुर क्षेत्र के सूका शीला में खसरा संख्या 2345, 2346 में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो रही है, जिसमें पूर्व बयाना विधायक बच्चू बंशीवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढवार और यूपी रछुआ के लच्छो प्रधान आदि लोग मिलकर अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा वन अधिकारियों को शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई." वन क्षेत्र को डंपिंग यार्ड के रूप में दुरुपयोग का भी आरोप है.
नाम के साथ नहीं की शिकायत : शिकायती पत्र सामने आने के बाद जब विधायक डॉ ऋतु बनावत से बात की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने नाम के साथ वन मंत्री को कोई शिकायत नहीं की, बल्कि उन्होंने जनप्रतिनिधि के नाम के बिना वन मंत्री को पत्र भेजा है. यह सच है कि नाम वाला शिकायती पत्र भी टाइप हुआ और उस पर उन्होंने हस्ताक्षर भी किए, लेकिन वो पत्र वन मंत्री को नहीं भेजा. दूसरे पत्र में विधायक ने रेंजर लाखन सिंह जाटव और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
पत्र में विधायक ने लिखा है कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुहिम 'अवैध खनन रोकने के लिए' यहां विफल होती नजर आ रही है. विधायक ने वन मंत्री से अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढवार ने कहा है कि विधायक ने राजनीतिक विद्वेष के चलते आरोप लगाए हैं. बता दें कि पूर्व विधायक बच्चू बंशीवाल विधानसभा चुनाव 2023 में बयाना से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी ऋतु बनावत चुनाव जीत गई.