धनबादः जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की चर्चा जोरों पर हैं. चर्चा होना भी लाजिमी है. क्योंकि राहुल गांधी अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके अंदाज को लेकर एक ओर जहां उनके समर्थक तारीफ करते नहीं थकते, वहीं विपक्षी दल उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर देते हैं. इसी क्रम में बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने राहुल गांधी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
बिनोद बिहारी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण नहीं करने राहुल गांधी पर साधा निशानाः झारखंड के पुरोधा कहे जाने वाले जिस बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर राज्य के विधानसभा में है, धनबाद में उनकी प्रतिमा पर राहुल गांधी के द्वारा माल्यार्पण ना करने पर विधायक ढुल्लू महतो ने निशाना साधा है. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि राहुल गांधी कुत्ते को वाहन में बैठाकर बिस्कुट खिला सकते हैं इसके लिए उनके पास समय है, लेकिन झारखंड के बापू कहे जाने वाले दिवंगत बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए उनके पास समय नहीं है. राहुल गांधी ने ऐसा कर झारखंड को अपमानित करने का काम किया है.
राहुल गांधी पर लगाया झारखंड का अपमान करने का आरोपः कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि कांग्रेस शुरू से बिनोद बाबू की विचारधारा का विरोध करती रही है. राहुल गांधी इस बात को जानते हैं, इसलिए उन्होंने बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया. यह पूरे झारखंड का अपमान है. ढुल्लू महतो ने कहा कि कांग्रेस के नेता जलेश्वर महतो बिनोद बाबू के शिष्य रहे हैं. बिनोद बाबू के नाम पर दो बार वह बाघमारा से विधायक बने. राहुल गांधी के महुदा मोड़ के कार्यक्रम में जलेश्वर महतो भी शामिल थे. महुदा मोड़ स्थित बिनोद बिहारी चौक पर राहुल गांधी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम तो हुआ, लेकिन बिनोद बाबू की प्रतिमा पर राहुल गांधी ने माल्यार्पण नहीं किया.
जानिए क्या है पूरा प्रकरणः बता दें कि धनबाद के बैंक मोड़ पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक कुत्ते को वाहन में बिठाकर बिस्कुट खिलाया था. वहीं एक 11वीं की छात्रा को भी अपने वाहन में बैठकर उसका हाल-चाल लिया था. छात्रा के ड्रेस पर धूल पड़े हुए थे, जिसे राहुल गांधी ने साफ किया था.
ये भी पढ़ें-
अलग अंदाज में राहुल गांधीः छात्रा को जीप में बैठाकर पूछा हालचाल, उसकी ड्रेस पर लगी धूल को किया साफ
कोयले की आग और धुआं के बीच राहुल गांधी ने लगाई चौपाल, लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं