उदयपुर. राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी. साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की नई वैश्विक पहचान बनेगी. माहेश्वरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, उनकी दूरदर्शिता और उनके विकासशील नीतियों ने देश को एक नई दिशा दी है. उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बनाई है और आर्थिक, सामाजिक व तकनीकी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है.
साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के हितों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है. उनकी योजनाओं से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की नई लहर दौड़ी है और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुनः निर्वाचन देश की जनता का उन पर अटूट विश्वास और समर्थन को दर्शाता है. हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत आने वाले वर्षों में और अधिक प्रगति करेगा और विश्व मंच पर अपनी एक सशक्त उपस्थिति बनाए रखेगा.
इसे भी पढ़ें - मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भागीरथ चौधरी ने कही ये बड़ी बात, जश्न में डूबा अजमेर - Celebration In Ajmer
इसके इतर विधायक ने राजसमंद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करें और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं. विधायक ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं. महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने महान योद्धा महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके योगदान को याद किया. विधायक ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता, स्वाभिमान, और मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा हमें हमेशा प्रेरित करती है. उनके संघर्ष और बलिदान की गाथा हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करती है.