ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाना चाहती है भाजपा सरकार- विधायक सीएल प्रेमी - MLA CL PREMI

कोटा शहर पुलिस द्वारा कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे को लेकर विधायक सी एल प्रेमी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है.

कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमे
कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमे (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 9:08 PM IST

बूंदी. कोटा में 24 जून को बिजली ,पानी और नीट परीक्षा में हुई धांधली सहित भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद कोटा शहर पुलिस द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अशोक चांदना, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा-बूंदी के कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. इस कार्रवाई की कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी कड़ी निदा की है.

विधायक सी एल प्रेमी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर लिए. लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति और पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन भाजपा की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डोटासरा-गुंजल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमे - Congress Protest

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी : विधायक ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, जनहित के मुद्दों पर विपक्ष के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. भाजपा की सरकार अपने लाभ के लिए पुलिस और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा की सरकार बदले की राजनीति कर रही है, ये लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है. प्रेमी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं है. विधायक प्रेमी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को जल्द ही वापस नहीं लिया गया, तो बूंदी जिले सहित पूरे राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

बूंदी. कोटा में 24 जून को बिजली ,पानी और नीट परीक्षा में हुई धांधली सहित भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद कोटा शहर पुलिस द्वारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अशोक चांदना, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा-बूंदी के कांग्रेस विधायक और जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. इस कार्रवाई की कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी कड़ी निदा की है.

विधायक सी एल प्रेमी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर लिए. लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति और पार्टी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन भाजपा की सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- डोटासरा-गुंजल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमे - Congress Protest

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी : विधायक ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, जनहित के मुद्दों पर विपक्ष के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. भाजपा की सरकार अपने लाभ के लिए पुलिस और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा की सरकार बदले की राजनीति कर रही है, ये लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है. प्रेमी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं है. विधायक प्रेमी ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को जल्द ही वापस नहीं लिया गया, तो बूंदी जिले सहित पूरे राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.