ETV Bharat / state

'मेरे परिवार के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो उसे बख्शेंगे नहीं', तेजस्वी को चेतन आनंद का जवाब - Tejashwi Yadav

MLA Chetan Anand: फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदलने वाले आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे परिवार के बारे में कोई कुछ गलत बोलेगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

विधायक चेतन आनंद
विधायक चेतन आनंद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 1:31 PM IST

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने तेजस्वी यादव का 'खेल' बिगाड़ दिया. न केवल उन्होंने क्रॉस वोटिंग की, बल्कि सत्ता पक्ष के पाले में जा बैठे. जिसके बाद लगातार चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के 'विश्वासघात' को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता हमलावर हैं. वहीं शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने पाला बदलने के सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वहां मेरा और मेरे परिवार का अपमान हो रहा था.

तेजस्वी का साथ छोड़ने के बाद बोले चेतन: विधायक चेतन आनंद ने कहा कि आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी, मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम उनके साथ थे. जहां तक 10 तारीख को तेजस्वी यादव के आवास पर रुकने का सवाल है तो असल में कंफ्यूजन हुआ था. मैंने कहा कि मुझे घर जाने दीजिए लेकिन मुझे रोका गया. इतने दिनों तक सभी लोगों ने देखा कि कैसे मेरे परिवार के बारे में अपशब्द कहे जा रहे थे, ऐसे में मुझे तो फैसला लेना ही था.

"आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी, मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम आपके साथ थे. 10 तारीख को पूरा कंफ्यूजन हुआ था. मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया कि मुझे जाने दीजिए. एक बात समझना होगा कि वो लोग हमारे बारे में कुछ भी बोले, उससे फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन मेरे परिवार के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो हम उसे बख्शेंगे नहीं."- चेतन आनंद, विधायक, शिवहर

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है': वहीं फ्लोर टेस्ट के दिन आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा था, 'कुंए में बहुत पानी है, सबको पिलाना है.'

चेतन आनंद पर क्यो बोले थे तेजस्वी?: बिहार विधानसभा में तीनों विधायकों के बदलने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था, चेतन मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. वह यंग हैं, इसलिए उनको शुभकामनाएं देता हूं. जब उन लोगों का कहीं कुछ नहीं हो रहा था, तब मैंने आरजेडी से टिकट देकर विधायक बनाया. उनको उनके पिता के गुण देखकर टिकट नहीं दिया था, उनके गुण देखकर टिकट दिया था लेकिन उनकी मजबूरी समझ सकता हूं. इतना जरूर कहूंगा कि अगर कुछ नहीं होगा तो मैं हूं आपके साथ.'

ये भी पढ़ें:

चेतन आनंद ने बागी होने की बताई वजह, 'भूमिहार, राजपूत और मां का कार्ड खेला'

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', पाला बदलते ही चेतन आनंद ने भरी हुंकार

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD को बड़ा झटका, 3 विधायकों ने बदला पाला, सत्ता पक्ष के साथ बैठे

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों ने तेजस्वी यादव का 'खेल' बिगाड़ दिया. न केवल उन्होंने क्रॉस वोटिंग की, बल्कि सत्ता पक्ष के पाले में जा बैठे. जिसके बाद लगातार चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के 'विश्वासघात' को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता हमलावर हैं. वहीं शिवहर से विधायक चेतन आनंद ने पाला बदलने के सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वहां मेरा और मेरे परिवार का अपमान हो रहा था.

तेजस्वी का साथ छोड़ने के बाद बोले चेतन: विधायक चेतन आनंद ने कहा कि आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी, मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम उनके साथ थे. जहां तक 10 तारीख को तेजस्वी यादव के आवास पर रुकने का सवाल है तो असल में कंफ्यूजन हुआ था. मैंने कहा कि मुझे घर जाने दीजिए लेकिन मुझे रोका गया. इतने दिनों तक सभी लोगों ने देखा कि कैसे मेरे परिवार के बारे में अपशब्द कहे जा रहे थे, ऐसे में मुझे तो फैसला लेना ही था.

"आरजेडी के छोटे-छोटे नेताओं ने मुझे गाली दी, मुझे जबरन तेजस्वी आवास में रोका गया. मेरा अपमान हुआ. उसके बाद भी हम आपके साथ थे. 10 तारीख को पूरा कंफ्यूजन हुआ था. मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया कि मुझे जाने दीजिए. एक बात समझना होगा कि वो लोग हमारे बारे में कुछ भी बोले, उससे फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन मेरे परिवार के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो हम उसे बख्शेंगे नहीं."- चेतन आनंद, विधायक, शिवहर

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है': वहीं फ्लोर टेस्ट के दिन आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा था, 'कुंए में बहुत पानी है, सबको पिलाना है.'

चेतन आनंद पर क्यो बोले थे तेजस्वी?: बिहार विधानसभा में तीनों विधायकों के बदलने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था, चेतन मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. वह यंग हैं, इसलिए उनको शुभकामनाएं देता हूं. जब उन लोगों का कहीं कुछ नहीं हो रहा था, तब मैंने आरजेडी से टिकट देकर विधायक बनाया. उनको उनके पिता के गुण देखकर टिकट नहीं दिया था, उनके गुण देखकर टिकट दिया था लेकिन उनकी मजबूरी समझ सकता हूं. इतना जरूर कहूंगा कि अगर कुछ नहीं होगा तो मैं हूं आपके साथ.'

ये भी पढ़ें:

चेतन आनंद ने बागी होने की बताई वजह, 'भूमिहार, राजपूत और मां का कार्ड खेला'

'ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है, सब को पिलाना है', पाला बदलते ही चेतन आनंद ने भरी हुंकार

फ्लोर टेस्ट से पहले RJD को बड़ा झटका, 3 विधायकों ने बदला पाला, सत्ता पक्ष के साथ बैठे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.