बोकारो: रांची में रविवार को हुई इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली में बवाल पर बोकारो में बीजेपी विधायक और मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने इंडिया गठबंधन ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत बधाई देता हूं कांग्रेस के मित्रों को कि उन्होंने वास्तविक उलगुलान किया है. उन्होंने कहा कि यह संदेश राज्य की जनता के लिए है कि यही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का असली चरित्र है.
आगामी लोकसभा का चुनाव का रांची में दिखा ट्रेलरः बिरंची
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव का रांची में रविवार को ट्रेलर दिख गया है. उन्होंने कहा कि अब इसमें कोई शक नहीं कि झारखंड की 14 की 14 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. जिस तरह से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोगों ने आज कुर्सियां फेंकी हैंं और कुर्सियां तोड़ी हैं इससे 100 प्रतिशत झारखंड की जनता को समझ में आ गया है कि यह सारे जमुरे और जोकर लोग हैं. इनसे झारखंड का भला होने वाला नहीं है.
जानिए क्या हुआ रांची के प्रभात तारा मैदान में
बताते चलें कि रविवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में जैसे ही कांग्रेस नेता आलमगीर आलम का भाषण शुरू हुआ चतरा से पहुंचे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया. तख्तियों में लिखा था चतरा में बाहरी प्रत्याशी केएन त्रिपाठी नहीं चलेगा, स्थानीय प्रत्याशी देना होगा. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थकों ने इस बात का विरोध जताया. जिसके बाद केएन त्रिपाठी समर्थकों और विरोधियों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंका-फेंकी शुरू हो गई. वहीं इस दौरान चतरा से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के छोटे भाई का सिर फट गया. वहीं स्थिति बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई और कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी ने चुनाव आयोग से बोकारो एसपी को हटाने की मांग की, जानिए क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024