ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगा मनाली विंटर कार्निवल 2025, ये प्रतियोगिताएं रहेगी मुख्य आकर्षण - MANALI WINTER CARNIVAL 2025

कुल्लू जिले स्थित पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल 2025 आयोजित किया जाएगा.

मनाली विंटर कार्निवल 2025
मनाली विंटर कार्निवल 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 2:51 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल 2025 आयोजित किया जाएगा. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी 13वां राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव मनाली में धूमधाम से मनाया जाएगा. शरदोत्सव के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के विभिन्न राज्यों के दलों के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल होंगे.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि बीते सालों की तरह इस साल भी विंटर कार्निवल में महिला मंडलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. विंटर कार्निवल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. विधायक ने सभी कमेटी में शामिल सदस्यों को समय पर सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने कहा कि इस साल आय को बढ़ाने के लिए तंबोला को दिसंबर माह में शुरू किया जाएगा. बस स्टैंड और नेहरू पार्क में प्लॉट आवंटन की संख्या बढ़ाई जाएगी. पिछले साल विंटर कार्निवल में करीब 1.2 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था.

25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा उत्सव

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि विंटर कार्निवल 2025 इस बार नए स्वरूप में दिखेगा. 25 दिसंबर से ही इस उत्सव की धूम शुरू हो जाएगी. विंटर कार्निवल से पहले क्रिसमस डे से लेकर न्यू ईयर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले पर्यटक प्रदेश समेत कुल्लू जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हो सकें. विंटर कार्निवल के लिए मनाली के माल रोड को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. पर्यटकों को कुल्लू की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए माल रोड पर स्टेज बनाया जाएगा. यहां 25 दिसंबर से ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा, "मनाली में राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल 2025, 2 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. इस कार्निवल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मनाली और कुल्लू जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है. घाटी के लोगों की मांग पर इसमें समय-समय पर बदलाव किए जाएंगे, ताकि इस उत्सव में ग्रामीणों की सहभागिता ज्यादा हो. विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवाल के लिए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में ऑडिशन लिए जाएंगे. हमेशा की तरह कार्निवल में महानाटी का आयोजन किया जाएगा और महिला मंडलों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी. अगर इस दौरान बर्फबारी होती है तो विंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी."

ये भी पढ़ें: बर्फ देखने मनाली पहुंच रहे सैलानी, होटल कारोबारी भी दे रहे लुभावने ऑफर

ये भी पढ़ें: गूगल टॉप ट्रेवल ट्रेंड सर्च में टॉप थ्री पर रहा हिमाचल का ये टूरिस्ट प्लेस, जानिए क्यों खास है ये शहर

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक विंटर कार्निवल 2025 आयोजित किया जाएगा. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी 13वां राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव मनाली में धूमधाम से मनाया जाएगा. शरदोत्सव के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल, उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के विभिन्न राज्यों के दलों के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल होंगे.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि बीते सालों की तरह इस साल भी विंटर कार्निवल में महिला मंडलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. विंटर कार्निवल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. विधायक ने सभी कमेटी में शामिल सदस्यों को समय पर सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने कहा कि इस साल आय को बढ़ाने के लिए तंबोला को दिसंबर माह में शुरू किया जाएगा. बस स्टैंड और नेहरू पार्क में प्लॉट आवंटन की संख्या बढ़ाई जाएगी. पिछले साल विंटर कार्निवल में करीब 1.2 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था.

25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा उत्सव

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि विंटर कार्निवल 2025 इस बार नए स्वरूप में दिखेगा. 25 दिसंबर से ही इस उत्सव की धूम शुरू हो जाएगी. विंटर कार्निवल से पहले क्रिसमस डे से लेकर न्यू ईयर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले पर्यटक प्रदेश समेत कुल्लू जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हो सकें. विंटर कार्निवल के लिए मनाली के माल रोड को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. पर्यटकों को कुल्लू की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए माल रोड पर स्टेज बनाया जाएगा. यहां 25 दिसंबर से ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा, "मनाली में राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल 2025, 2 जनवरी से 6 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. विंटर कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. इस कार्निवल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मनाली और कुल्लू जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है. घाटी के लोगों की मांग पर इसमें समय-समय पर बदलाव किए जाएंगे, ताकि इस उत्सव में ग्रामीणों की सहभागिता ज्यादा हो. विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवाल के लिए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में ऑडिशन लिए जाएंगे. हमेशा की तरह कार्निवल में महानाटी का आयोजन किया जाएगा और महिला मंडलों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी. अगर इस दौरान बर्फबारी होती है तो विंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी."

ये भी पढ़ें: बर्फ देखने मनाली पहुंच रहे सैलानी, होटल कारोबारी भी दे रहे लुभावने ऑफर

ये भी पढ़ें: गूगल टॉप ट्रेवल ट्रेंड सर्च में टॉप थ्री पर रहा हिमाचल का ये टूरिस्ट प्लेस, जानिए क्यों खास है ये शहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.