ETV Bharat / state

झारखंड में जिसकी जितनी आबादी उसकी सत्ता में उतनी भागीदारी: मंत्री मिथिलेश ठाकुर

Caste Census in Jharkhand. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को पलामू दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस जाति की जितनी आबादी उसकी सत्ता में उतनी भागीदारी होगी.

Caste Census in Jharkhand
Caste Census in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 9:34 PM IST

झारखंड में जातीय जनगणना मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान

पलामू: झारखंड में जिस जाति की जितनी आबादी उसे सत्ता में उतनी भागीदारी और हक मिलेगा. यह बात झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पलामू में कही है. मंत्री बनने के बाद मिथिलेश ठाकुर पहली बार पलामू पहूंचे थे. पलामू के मेदिनीनगर के रेडमा में रेड़मा में परशुराम युवा वाहिनी में मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत किया.

इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने जातिगत जनगणना का निर्णय लिया है, यह काफी महत्वपूर्ण निर्णय है. जातिगत जनगणना से जिसकी जितनी आबादी होगी उसको उतना हक और अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है. इससे कई फायदे होने वाले हैं. मिथलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में लिए गए कई निर्णय हैं जिन्हें वर्तमान राज्य की सरकार आगे बढ़ा रही है. जातिगत जनगणना राज्य को कई फायदे देने वाले हैं. झारखंड में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी से किया जा रहा.

सरकार के अंदर कहीं नहीं है कोई विवाद

सरकार के अंदर विधायकों की नाराजगी पर बोलते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि परिवार बड़ा है छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. विवाद का समाधान हो चुका है अब कहीं भी कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है और जनता के हितों में कार्य कर रही. इस दौरान परशुराम युवा वाहिनी के कार्यों का भी मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने परशुराम युवा वाहिनी के कार्यों की सराहना की.

झारखंड में जातीय जनगणना मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान

पलामू: झारखंड में जिस जाति की जितनी आबादी उसे सत्ता में उतनी भागीदारी और हक मिलेगा. यह बात झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पलामू में कही है. मंत्री बनने के बाद मिथिलेश ठाकुर पहली बार पलामू पहूंचे थे. पलामू के मेदिनीनगर के रेडमा में रेड़मा में परशुराम युवा वाहिनी में मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत किया.

इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने जातिगत जनगणना का निर्णय लिया है, यह काफी महत्वपूर्ण निर्णय है. जातिगत जनगणना से जिसकी जितनी आबादी होगी उसको उतना हक और अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय है. इससे कई फायदे होने वाले हैं. मिथलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में लिए गए कई निर्णय हैं जिन्हें वर्तमान राज्य की सरकार आगे बढ़ा रही है. जातिगत जनगणना राज्य को कई फायदे देने वाले हैं. झारखंड में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी से किया जा रहा.

सरकार के अंदर कहीं नहीं है कोई विवाद

सरकार के अंदर विधायकों की नाराजगी पर बोलते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि परिवार बड़ा है छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं. विवाद का समाधान हो चुका है अब कहीं भी कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है और जनता के हितों में कार्य कर रही. इस दौरान परशुराम युवा वाहिनी के कार्यों का भी मंत्री मिथिलेश ठाकुर का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने परशुराम युवा वाहिनी के कार्यों की सराहना की.

ये भी पढ़ें-

पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ग्रहण किया पदभार, कहा- पूर्व की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे

गेरुआ वस्त्र पहन कर सदन में पहुंचे भाजपा विधायकों को मंत्री ने कहा- बहुरूपिया, मिला ये जवाब

मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पलामू कोर्ट ने किया बरी, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा था मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.