ETV Bharat / state

शेखपुरा में मिशन थानाध्यक्ष की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, शुक्रवार को ही हुआ था तबादला - Station Incharge Died In Sheikhpura

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 10:04 AM IST

Balmukund Rai Suspicious Death: शेखपुरा के मिशन थाना के अध्यक्ष बालमुकुंद राय संदिग्ध परिस्थिति मृत पाए गए हैं. उनके कमरे से शव मिला है. थानाधयक्ष की मौत कैसे हुई, इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को ही उनका तबादला हुआ था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Station Incharge Died In Sheikhpura
शेखपुरा में थानाध्यक्ष की मौत (ETV Bharat)

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन थाना क्षेत्र की है. जिसके थानेदार बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात संदिगध परिस्थितियों में मौत हुई है और शव बरबीघा थाना में के एक कमरे में पाया गया. 50 वर्षीय बालमुकुंद राय की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

संदिगध परिस्थितियों में मौत थानेदार की मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है. परिजन शेखपुरा के लिए रवाना हो गए है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी बरबीघा थाना पहुंचे हैं.

शुक्रवार को ही किया गया था स्थानांतरण: बता दें कि शुक्रवार को ही उनका जयरामपुर थाना स्थानांतरण किया गया था. बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे. मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक शाम 6 के आसपास बरबीघा थाना पहुंचकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.

थानेदार के मुंह से निकल रहा था झाग: वहीं बीती रात में पटना से बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार बरबीघा लौटे और बालमुकुंद राय को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया. कई बार आवाज देने के बाद भी जब बालमुकुंद राय ने कोई उत्तर नहीं दिया तो वैभव कुमार उनके कमरे में चले गए. बालमुकुंद राय मुंह के बल अपने बिस्तर पर लेटे हुए पाए गए और उनके मुंह से झाग निकल रहा था. वैभव कुमार ने आनन-फानन में अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने थानाध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया.

भागलपुर निवासी थे बालमुकुंद राय: बालमुकुंद राय मूल रूप से भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं लोग हार्ट अटैक तो कुछ लोग विषपान करने या किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से मौत की आशंका जाता रहे हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

पढ़ें-Nalanda News : नालंदा में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत, बिहारशरीफ रेल थाना में तैनात थे SI अरुण कुमार सिंह

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक थाना अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिशन थाना क्षेत्र की है. जिसके थानेदार बालमुकुंद राय की शुक्रवार की देर रात संदिगध परिस्थितियों में मौत हुई है और शव बरबीघा थाना में के एक कमरे में पाया गया. 50 वर्षीय बालमुकुंद राय की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

संदिगध परिस्थितियों में मौत थानेदार की मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी और कई थानों के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है. परिजन शेखपुरा के लिए रवाना हो गए है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी बरबीघा थाना पहुंचे हैं.

शुक्रवार को ही किया गया था स्थानांतरण: बता दें कि शुक्रवार को ही उनका जयरामपुर थाना स्थानांतरण किया गया था. बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे. मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे. जानकारी के मुताबिक शाम 6 के आसपास बरबीघा थाना पहुंचकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चले गए थे.

थानेदार के मुंह से निकल रहा था झाग: वहीं बीती रात में पटना से बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार बरबीघा लौटे और बालमुकुंद राय को आवाज देकर उठाने का प्रयास किया. कई बार आवाज देने के बाद भी जब बालमुकुंद राय ने कोई उत्तर नहीं दिया तो वैभव कुमार उनके कमरे में चले गए. बालमुकुंद राय मुंह के बल अपने बिस्तर पर लेटे हुए पाए गए और उनके मुंह से झाग निकल रहा था. वैभव कुमार ने आनन-फानन में अन्य पुलिसकर्मियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने थानाध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया.

भागलपुर निवासी थे बालमुकुंद राय: बालमुकुंद राय मूल रूप से भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं लोग हार्ट अटैक तो कुछ लोग विषपान करने या किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से मौत की आशंका जाता रहे हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

पढ़ें-Nalanda News : नालंदा में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत, बिहारशरीफ रेल थाना में तैनात थे SI अरुण कुमार सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.