ETV Bharat / state

बाड़मेर में झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या का अंदेशा, चार दिन से था लापता - Missing Youth Death - MISSING YOUTH DEATH

MISSING YOUTH FOUND DEAD : बाड़मेर में 4 दिन से लापता युवक का संदिग्ध हालत में झाड़ियों में शव मिला है. परिजनों ने युवक की हत्या का अंदेशा जताया है.

लापता युवक का झाड़ियों में मिला शव
लापता युवक का झाड़ियों में मिला शव (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 3:22 PM IST

पुलिस उपाधीक्षक रमेश शर्मा (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में चार दिन से लापता एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां में मिला है. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. घटना के बाद मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ ही समाज के लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.

शिव थानाधिकारी सुमेर सिंह के मुताबिक देवका के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को नरेंद्र सिंह के गुमशुदगी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी, जिसका शव शिव थाना इलाके के देवका गांव के पास झाड़ियां में मिला है. मौका मुआयना कर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या की अंदेशा जताया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर गहनता से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें. रात को घर से लापता हुई थी 22 साल की युवती, कई दिनों से बंद उप स्वास्थ्य केन्द्र में मिला का शव

जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र स्वरूप सिंह बीते चार दिनों से लापता था. परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद सोमवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के देवका गांव के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

राखी के दिन बहनों पर टूटा दुःखों का पहाड़ : नरेंद्र सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता का निधन हो चुका है. घर में मां और एक छोटी बहन है, जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है. मृतक के परिजन ने बताया कि 16 अगस्त को नरेंद्र सिंह घर से 50 रुपए लेकर निकला था. इसके बाद वापस घर नहीं लौटा तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और लास्ट लोकेशन तक दिए, लेकिन इसके बावजूद समय पर कॉल डिटेल नहीं निकली ओर न ही कोई उचित कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह को अज्ञात लोगों से धमकियां भी मिली थी.

मोर्चरी के आगे जुटी भीड़ : इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों और समाज के लोगों में भी दुःख का माहौल है. इस मामले को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे परिजनों के साथ समाज के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. इसे देखते हुए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. परिवार और समाज के लोगों की मांग है कि इस पूरे मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए.

पुलिस उपाधीक्षक रमेश शर्मा (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में चार दिन से लापता एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां में मिला है. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है. घटना के बाद मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ ही समाज के लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं.

शिव थानाधिकारी सुमेर सिंह के मुताबिक देवका के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को नरेंद्र सिंह के गुमशुदगी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी, जिसका शव शिव थाना इलाके के देवका गांव के पास झाड़ियां में मिला है. मौका मुआयना कर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने हत्या की अंदेशा जताया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर गहनता से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें. रात को घर से लापता हुई थी 22 साल की युवती, कई दिनों से बंद उप स्वास्थ्य केन्द्र में मिला का शव

जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र स्वरूप सिंह बीते चार दिनों से लापता था. परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद सोमवार शाम को शिव थाना क्षेत्र के देवका गांव के पास झाड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

राखी के दिन बहनों पर टूटा दुःखों का पहाड़ : नरेंद्र सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता का निधन हो चुका है. घर में मां और एक छोटी बहन है, जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है. मृतक के परिजन ने बताया कि 16 अगस्त को नरेंद्र सिंह घर से 50 रुपए लेकर निकला था. इसके बाद वापस घर नहीं लौटा तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और लास्ट लोकेशन तक दिए, लेकिन इसके बावजूद समय पर कॉल डिटेल नहीं निकली ओर न ही कोई उचित कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह को अज्ञात लोगों से धमकियां भी मिली थी.

मोर्चरी के आगे जुटी भीड़ : इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों और समाज के लोगों में भी दुःख का माहौल है. इस मामले को लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे परिजनों के साथ समाज के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. इसे देखते हुए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. परिवार और समाज के लोगों की मांग है कि इस पूरे मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Aug 20, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.