धौलपुर: बसेड़ी थाना क्षेत्र के मूडिक गांव से 15 जुलाई को लापता व्यक्ति की लाश शुक्रवार को गांव के बाहर खेत में स्थित एक कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर शव को कुएं से निकाला और बसेड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
एएसआई अधिकारी फतेह सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय पप्पू उर्फ अमरपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव मूडिक 15 जुलाई शाम को पड़ोसी के यहां शादी में शामिल होने गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस लौटकर नहीं आया. परिजनों ने अमरपाल को आसपास के गांव एवं रिश्तेदारियों में भी तलाश किया, लेकिन सुराग नहीं लगा. बाद में बसेड़ी पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. इस बीच शुक्रवार को कुएं के अंदर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो व्यक्ति की लाश पड़ी थी. परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बसेड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीण एवं परिजनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: महिला की हत्या से फैली सनसनी, खाली प्लॉट में मिला लहूलुहान शव... शरीर पर चोट के निशान
चार दिन पहले परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को बाहर निकलवाया. शव को बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया. एएसआई अधिकारी फतेह सिंह ने बताया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या हादसा है.
परिजनों को हत्या की आशंका: संदिग्ध अवस्था में पप्पू उर्फ अमरपाल की कुएं में लाश मिलने से परिजनों को हत्या का शक हो रहा है. परिजनों का कहना है कि अमरपाल की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है. परिजन मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.