कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के मानीकदह पोखरा के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चैनपुर गांव के वार्ड 12 निवासी सुलेमान कुरैशी के 38 वर्षीय पुत्र मंगरु कुरैशी के रूप में हुई है. शव को स्थानीय लोगों ने देखा था, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है.
परिजनों में चीख पुकार मच गई: इधर, पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गयी है. उन्होंने बताया कि मंगरु कुरैशी 22 फरवरी से ही घर से लापता था. इस बात को लेकर थाने में सूचना भी दी गई थी. परिवार की तरफ से भी काफी खोजबीन की गई थी. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में 5 दिन बाद उसका शव मानिकदह पोखरा के पास से बरामद किया गया है.
हत्या की आशंका: परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि मंगरु कुरैशी की किसी के द्वारा हत्या की गई है. बाद में उसके शव को फेंक दिया गया है. परिजनों द्वारा प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.
कुछ दिन पहले भी मिला शव: बता दें कि कुछ दिन पहले भी कैमूर के चांद थाना क्षेत्र स्थित शिऊ गांव बधार से एक व्यक्ति के शव को बरामद किया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व के विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक 7 महीने से यूपी के सैयदराजा में रह रहा था.
इसे भी पढ़े- कैमूर में बधार से मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने गांव के ही लोगों पर लगाया हत्या का आरोप