धनबादः जिला में तोपचांची थाना क्षेत्र की 2 साल की मासूम बच्ची 17 फरवरी की शाम से लापता थी. 13 दिनों बाद शुक्रवार को 2 वर्षीय लापता बच्ची का पता चला लेकिन बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. राजगंज थाना क्षेत्र के बरडार नाला के पास लापता बच्ची का शव पाया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी है.
धनबाद में शव बरामद होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों ने बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने गांव के एक व्यक्ति पर उनकी बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों ने तोपचांची थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस द्वारा बच्ची की खोज कर रही थी लेकिन शुक्रवार को मासूम बच्ची का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त बच्ची के गले में माला से की है.
घटनास्थल पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताया और शव को उठाने नहीं दिया. परिजनों और लोगों के रोष को देखते हुए घटनास्थल पर तोपचांची और राजगंज पुलिस ग्रामीणों को शांत करवाने का प्रयास करती रही. इस घटना को लेकर बच्ची के चाचा ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई. परिजन का कहना है लापता बच्ची का शव मिला पर 13 दिन में भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. खोजी कुत्तों की मांग करते हुए परिजन ने कहा कि बिना खोजी कुत्तों के शव को उठाने नहीं दिया जाएगा.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या कर जंगल में शव को फेंक दिया गया है. बच्ची को किसी धारदार हथियार से हत्या के बाद शव को नाले के किनारे फेंक कर मामले को दूसरा रुप देने की कोशिश किया गया है.
इसे भी पढे़ं- 10 दिन से लापता दो साल की बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस ने पोस्टर लगाकर किया इनाम का ऐलान
इसे भी पढ़ें- धनबाद में लापता बच्ची की तलाश जारी, 17 फरवरी की शाम से है गायब