ETV Bharat / state

डैम से मिला लापता लड़की का शव, पिता ने एक शख्स पर लगाया हत्या का आरोप - Girl body found - GIRL BODY FOUND

Girl body found in Dhurwa Dam. रांची के धुर्वा डैम में एक लापता युवती का शव मिला है. इसको लेकर लड़की के पिता ने एक शख्स और उसके परिवार पर अगवा कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

missing girl body found in Dhurwa Dam of Ranchi
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 4:51 PM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का शव धुर्वा डैम से बरामद किया गया है. इससे पूर्व रविवार को युवती की स्कूटी और सैंडिल डैम के किनारे से बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही लड़की की तलाश की जा रही थी. वहीं युवती के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की बात कहकर जांच की मांग की है.

अचानक घर से गायब हो गई थी युवती

युवती धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, वह रविवार की रात लगभग ढाई बजे अपने घर से निकल कर स्कूटी से धुर्वा डैम पहुची थी. परिजनों को जब जानकारी मिली तो वे भागे भागे धुर्वा डैम पहुंचे. जहां से उसकी स्कूटी डैम के पास मिला पर युवती नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने धुर्वा और नगड़ी दोनों ही थाना को अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी. सोमवार को पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने धुर्वा डैम में लड़की की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. सोमवार को कुछ लोगों ने डैम में एक शव देखा, पानी के ऊपर आ चुके बाद शव को बाहर निकाला गया, उसकी पहचान लापता युवती के रूप में हुई.

पिता ने अपहरण के बाद हत्या की जताई आशंका

युवती के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण और उसकी हत्या की बात कहकर धुर्वा थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. धुर्वा थाना में दिए आवेदन में लड़की के पिता ने यह लिखा है कि उनका बेटा जो चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है, उसने रविवार की रात 2.45 बजे फोन करके यह बताया कि उसे कुणाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया है कि उसकी बहन धुर्वा डैम में कूदने के लिए गई है.

भाई की बात सुनने के बाद जब परिजनों ने युवती को घर में देखा तो तो वह नहीं मिली. जिसके बाद घर का सीसीटीवी चेक करने पर उनकी पुत्री स्कूटी से बाहर जाती हुई दिखाई पड़ी. सीसीटीवी देखने के बाद परिजनों ने कुणाल सिंह को फोन किया लेकिन उसका दोनों नंबर बंद पाया गया. इसके बाद परिजन रविवार रात को ही धुर्वा डैम पहुंचे जहां से युवती की स्कूटी मिली. युवती के पिता ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि कुणाल सिंह का फोन अक्सर उनकी पुत्री के पास आया करता था. जिसे लेकर उसने अपनी बेटी को कई बार समझाया भी था. पिता ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि उन्हें यह पूर्ण विश्वास है कि आपराधिक साजिश के तहत कुणाल सिंह के पूरे परिवार ने मिलकर उनकी बेटी को भ्रमित कर उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है.

इसे भी पढे़ं- तीन दिनों से लापता था शख्स, तालाब से मिला शव - Dead Body Found In Pond

इसे भी पढे़ं- नाबालिग का शव तालाब से बरामद, लोगों ने किया सड़क जाम - Dead Body Found From Pond

इसे भी पढ़ें- तालाब के पास मिला चार युवकों का शव, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस - Four bodies Found in Ranchi

रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का शव धुर्वा डैम से बरामद किया गया है. इससे पूर्व रविवार को युवती की स्कूटी और सैंडिल डैम के किनारे से बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही लड़की की तलाश की जा रही थी. वहीं युवती के पिता ने अपनी बेटी की हत्या की बात कहकर जांच की मांग की है.

अचानक घर से गायब हो गई थी युवती

युवती धुर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, वह रविवार की रात लगभग ढाई बजे अपने घर से निकल कर स्कूटी से धुर्वा डैम पहुची थी. परिजनों को जब जानकारी मिली तो वे भागे भागे धुर्वा डैम पहुंचे. जहां से उसकी स्कूटी डैम के पास मिला पर युवती नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने धुर्वा और नगड़ी दोनों ही थाना को अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी. सोमवार को पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने धुर्वा डैम में लड़की की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. सोमवार को कुछ लोगों ने डैम में एक शव देखा, पानी के ऊपर आ चुके बाद शव को बाहर निकाला गया, उसकी पहचान लापता युवती के रूप में हुई.

पिता ने अपहरण के बाद हत्या की जताई आशंका

युवती के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण और उसकी हत्या की बात कहकर धुर्वा थाना क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. धुर्वा थाना में दिए आवेदन में लड़की के पिता ने यह लिखा है कि उनका बेटा जो चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है, उसने रविवार की रात 2.45 बजे फोन करके यह बताया कि उसे कुणाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया है कि उसकी बहन धुर्वा डैम में कूदने के लिए गई है.

भाई की बात सुनने के बाद जब परिजनों ने युवती को घर में देखा तो तो वह नहीं मिली. जिसके बाद घर का सीसीटीवी चेक करने पर उनकी पुत्री स्कूटी से बाहर जाती हुई दिखाई पड़ी. सीसीटीवी देखने के बाद परिजनों ने कुणाल सिंह को फोन किया लेकिन उसका दोनों नंबर बंद पाया गया. इसके बाद परिजन रविवार रात को ही धुर्वा डैम पहुंचे जहां से युवती की स्कूटी मिली. युवती के पिता ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि कुणाल सिंह का फोन अक्सर उनकी पुत्री के पास आया करता था. जिसे लेकर उसने अपनी बेटी को कई बार समझाया भी था. पिता ने अपने आवेदन में यह लिखा है कि उन्हें यह पूर्ण विश्वास है कि आपराधिक साजिश के तहत कुणाल सिंह के पूरे परिवार ने मिलकर उनकी बेटी को भ्रमित कर उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है.

इसे भी पढे़ं- तीन दिनों से लापता था शख्स, तालाब से मिला शव - Dead Body Found In Pond

इसे भी पढे़ं- नाबालिग का शव तालाब से बरामद, लोगों ने किया सड़क जाम - Dead Body Found From Pond

इसे भी पढ़ें- तालाब के पास मिला चार युवकों का शव, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस - Four bodies Found in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.