चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के धनिका गांव से लापता किशोरी का शव बलुआ थाना क्षेत्र में एक नहर में उतराता मिला. किशोरी सोमवार को कहीं चली गई थी. बुधवार को उसका शव बलुआ इलाके की एक नहर में उतराता मिला. इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान श्रेया तिवारी के रूप में की थी. रात में परिवार के लोगों ने महिला चिकित्सक की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने और मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा कर दिया. उन्होंने शव लेने से ही मना कर दिया. पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाकर शांत कराया.
14 साल की किशोरी घर से लापता थी. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पुलिस किशोरी की तलाश कर रही थी. इस बीच किशोरी का शव बलुआ इलाके के एक नहर में मिला. पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने शव की पहचान की थी.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. बुधवार रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई. बिना महिला चिकित्सक के पोस्टमार्टम कराए जाने पर परिजन हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम पुरुष चिकित्सक से कराया जा रहा है. यह उचित नहीं है. इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय के निर्देश पर पीएम के लिए महिला चिकित्सक की तैनाती की गई.
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों ने किशोरी का शव लेने से इन्कार कर दिया. परिजन दर्ज मुकदमों में तत्काल हत्या की धारा बढ़ाने जाने की मांग करने लगे. वे शव को छोड़कर परिसर में दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए. यह देख वहां मौजूद बलुआ व अलीनगर थाने की पुलिस परिजनों को काफी देर तक समझाया. भरोसा दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप पुलिस धाराओं में वृद्धि कर कानूनी कार्रवाई करेगी, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे.
इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने परिवार को समझाया. इसके बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. अलीनगर थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि किशोरी का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जल्द ही नामजद आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें : पुलिस कप्तान ने कहा- दर्ज करो मुकदमा, इंस्पेक्टर ने किया इंकार; पूरा थाना लाइन हाजिर, दो चौकी प्रभारी भी हटाए