ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहा था मासूम, अचानक हो गया गायब, घंटों बाद मिला शव, सदमे में परिवार - FATEHABAD MISSING CHILD BODY FOUND

फतेहाबाद में घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया. घंटों बाद बच्चे का शव मिला. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

fatehabad child murder case
फतेहाबाद मासूम मर्डर केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 2, 2024, 11:32 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 12:08 PM IST

फतेहाबाद: जिले के रतिया क्षेत्र के गांव हड़ोली में दिवाली के बाद वाली रात एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे के शव के पास उल्टी पड़ी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को जहरीली चीज देकर हत्या की गई है. हालांकि अब तक हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, मासूम के परिवार सदमे में है.

बच्चे का शव बरामद: दरअसल, ये घटना रतिया सदर क्षेत्र की है. मामले में रतिया सदर एसएचओ और नागपुर चौकी इंचार्ज की टीम जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीते रात एक बच्चे का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. बच्चे का शव घर के पास तूड़ी (भूसा) के कमरे में पड़ा मिला है. शव के बाद बच्चे की उल्टी पड़ी है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को मारने की कोशिश की गई है.

जांच में जुटी पुलिस: बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे के लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. देर रात डीएसपी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में रतिया सदर एसएचओ और नागपुर चौकी इंचार्ज अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया. इस बीच सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट जोगेंद्र पूनिया भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की.

बच्चे के परिजनों को संदेह: बच्चे के शव को देख परिजनों को संदेह है कि उसके साथ गलत काम भी किया गया है. बच्चे के कपड़े को देख परिजनों को शंका हो रही है. हालांकि पुलिस की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

बच्चे का शव घर के पास ही बने एक तूड़ी के कमरे में मिला. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. संदिग्ध मौत होने के कारण हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.- गोपाल चंद, नागपुर चौकी इंचार्ज

खेलते खेलते गायब हुआ अर्श: जानकारी के मुताबिक गांव हड़ोली के मंगा सिंह का बेटा अर्श 4 साल का है. शुक्रवार शाम 4 बजे वो घर के पास खेल रहा था. इसके बाद वो अचानक लापता हो गया. परिजन उसकी तलाश करते रहे. घंटे भर बाद उसका शव पड़ोस में ही बने एक तूड़ी के कमरे में तूड़ी के ढेर में सना हुआ मिला. बच्चे का कपड़ा खुला हुआ था. हालांकि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्चे को जहरीली चीज खिलाई गई है. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की हत्या, खाली प्लॉट में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

फतेहाबाद: जिले के रतिया क्षेत्र के गांव हड़ोली में दिवाली के बाद वाली रात एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे के शव के पास उल्टी पड़ी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को जहरीली चीज देकर हत्या की गई है. हालांकि अब तक हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, मासूम के परिवार सदमे में है.

बच्चे का शव बरामद: दरअसल, ये घटना रतिया सदर क्षेत्र की है. मामले में रतिया सदर एसएचओ और नागपुर चौकी इंचार्ज की टीम जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीते रात एक बच्चे का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. बच्चे का शव घर के पास तूड़ी (भूसा) के कमरे में पड़ा मिला है. शव के बाद बच्चे की उल्टी पड़ी है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को मारने की कोशिश की गई है.

जांच में जुटी पुलिस: बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे के लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. देर रात डीएसपी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में रतिया सदर एसएचओ और नागपुर चौकी इंचार्ज अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया. इस बीच सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट जोगेंद्र पूनिया भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की.

बच्चे के परिजनों को संदेह: बच्चे के शव को देख परिजनों को संदेह है कि उसके साथ गलत काम भी किया गया है. बच्चे के कपड़े को देख परिजनों को शंका हो रही है. हालांकि पुलिस की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

बच्चे का शव घर के पास ही बने एक तूड़ी के कमरे में मिला. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. संदिग्ध मौत होने के कारण हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.- गोपाल चंद, नागपुर चौकी इंचार्ज

खेलते खेलते गायब हुआ अर्श: जानकारी के मुताबिक गांव हड़ोली के मंगा सिंह का बेटा अर्श 4 साल का है. शुक्रवार शाम 4 बजे वो घर के पास खेल रहा था. इसके बाद वो अचानक लापता हो गया. परिजन उसकी तलाश करते रहे. घंटे भर बाद उसका शव पड़ोस में ही बने एक तूड़ी के कमरे में तूड़ी के ढेर में सना हुआ मिला. बच्चे का कपड़ा खुला हुआ था. हालांकि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्चे को जहरीली चीज खिलाई गई है. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की हत्या, खाली प्लॉट में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: कर्ज नहीं चुका पाया था! जंगल में प्रेमी और प्रेमिका का मर्डर, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

Last Updated : Nov 2, 2024, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.