ETV Bharat / state

लापता बालक का शव जंगल में मिला, पत्थर से कुचलकर की गई हत्या - Missing Child Dead Body Recovered

Murder of child in Dumka. दुमका में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक बालक की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. बालक एक दिन से लापता था. जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2024/jh-dum-01-hatya-10033_05042024170805_0504f_1712317085_677.jpg
Missing Child Dead Body Recovered
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 9:03 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव से गुरुवार की शाम से लापता एक सात वर्षीय बालक का शव शुक्रवार को गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है.

गांव के चौकीदार का भतीजा कल शाम से था लापता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतासाल गांव के चौकीदार सुकुमार मिर्धा का सात वर्षीय भतीजा गुरुवार की शाम 4:00 बजे खेलने की बात कह कर घर से निकला था. शाम ढलने के बाद भी वह घर नहीं लौटा था.

इधर, गांव में एक भोज का आयोजन किया गया था. इस वजह से परिजनों को लगा कि शायद बालक खेलने के बाद दोस्तों के साथ भोज में चला गया होगा. देर रात में भी जब बालक नहीं आया तो घर वालों को चिंता सताने लगी और इसके बाद बालक की खोजबीन शुरू कर दी गई.

जंगल में पाया गया बालक का शव

वहीं जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह से ग्रामीण भी बालक को खोजने लगे. इसी बीच गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल के इलाके में लोगों ने देखा कि एक बालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.

बेरहमी से बालक को उतारा गया था मौत के घाट

मृत बालक की हालत देखकर लग रहा था कि बड़ी बेरहमी से पत्थर पर पटक कर उसे मौत के घाट उतारा गया है. मृत बालक की पहचान बादल मिर्धा के तौर पर हुई. बताते चलें कि मृत बालक के पिता की मृत्यु भी पिछले वर्ष हो गई थी. घटनास्थल पर शव को देखकर चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी

पुलिस को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों से पूछताछ की. इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाना के प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया कि बच्चा खेलने की बात कहकर घर से निकला था, पर कन्फ्यूजन यह हो गया कि गांव में एक भोज का आयोजन था. जिस वजह से काफी समय तक बालक को खोजा नहीं गया.

घर वालों ने नहीं जताया है किसी पर शक

उन्होंने बताया कि घर वालों ने किसी पर शक नहीं जताया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड से शीघ्र पर्दा उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Dead Body Recovered In Dumka: सरैयाहाट पुलिस ने पहाड़ी से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया, हत्या की आशंका

Woman Murdered In Dumka: महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, पति के साथ विवाद के कारण रह रही थी मायके में

गुस्से ने छीन ली दो जिंदगी! तीन साल पहले पिता को मारा अब छोटे भाई का कर किया कत्ल, जानिए क्या है माजरा

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव से गुरुवार की शाम से लापता एक सात वर्षीय बालक का शव शुक्रवार को गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है.

गांव के चौकीदार का भतीजा कल शाम से था लापता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतासाल गांव के चौकीदार सुकुमार मिर्धा का सात वर्षीय भतीजा गुरुवार की शाम 4:00 बजे खेलने की बात कह कर घर से निकला था. शाम ढलने के बाद भी वह घर नहीं लौटा था.

इधर, गांव में एक भोज का आयोजन किया गया था. इस वजह से परिजनों को लगा कि शायद बालक खेलने के बाद दोस्तों के साथ भोज में चला गया होगा. देर रात में भी जब बालक नहीं आया तो घर वालों को चिंता सताने लगी और इसके बाद बालक की खोजबीन शुरू कर दी गई.

जंगल में पाया गया बालक का शव

वहीं जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह से ग्रामीण भी बालक को खोजने लगे. इसी बीच गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल के इलाके में लोगों ने देखा कि एक बालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.

बेरहमी से बालक को उतारा गया था मौत के घाट

मृत बालक की हालत देखकर लग रहा था कि बड़ी बेरहमी से पत्थर पर पटक कर उसे मौत के घाट उतारा गया है. मृत बालक की पहचान बादल मिर्धा के तौर पर हुई. बताते चलें कि मृत बालक के पिता की मृत्यु भी पिछले वर्ष हो गई थी. घटनास्थल पर शव को देखकर चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी

पुलिस को सूचना दी गई तो थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों से पूछताछ की. इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाना के प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया कि बच्चा खेलने की बात कहकर घर से निकला था, पर कन्फ्यूजन यह हो गया कि गांव में एक भोज का आयोजन था. जिस वजह से काफी समय तक बालक को खोजा नहीं गया.

घर वालों ने नहीं जताया है किसी पर शक

उन्होंने बताया कि घर वालों ने किसी पर शक नहीं जताया है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड से शीघ्र पर्दा उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Dead Body Recovered In Dumka: सरैयाहाट पुलिस ने पहाड़ी से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया, हत्या की आशंका

Woman Murdered In Dumka: महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, पति के साथ विवाद के कारण रह रही थी मायके में

गुस्से ने छीन ली दो जिंदगी! तीन साल पहले पिता को मारा अब छोटे भाई का कर किया कत्ल, जानिए क्या है माजरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.