सूरजपुर: सूरजपुर में हाल ही में एक 10 साल का बच्चा लापता हो गया था. रविवार को उस बच्चे के शव का अवशेष मिला है. शव का अवशेष मिलने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशित लोगों ने सड़क के किनारे खड़ी आरोपी की कार में तोड़फोड़ किया. हालांकि पुलिस की समझाईश के बाद क्षेत्र के लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में 29 जनवरी को रिशु कश्यप नाम का 10 साल का बच्चा गायब हो गया था. रिशु घर से अपने पिता के होटल जाने के लिए निकला था, तभी रास्ते से वो गायब हो गया. सूचना के बाद से पुलिस लगातार रिशु को तलाश कर रही थी. हालांकि पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा. इस बीच पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रतापपुर के रहने वाले विशाल ताम्रकार और शुभम सोनी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
रिशु बिते 29 जनवरी को घर से अपने पिता के होटल जाने के लिए निकला था, तभी रास्ते से वह गायब हो गया था. तब से पुलिस लगातार रिशु के तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था. पुलिस ने सन्देह के आधार पर प्रतापपुर के रहने वाले विशाल ताम्रकार और शुभम सोनी से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. दोनो आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने रिशु के शव के टुकड़े को जंगल से बरामद कर लिया. -शोभराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर
जंगल से मिला रिशु के शव का टुकड़ा: आरोपियों के बताए जगह पर पुलिस गई. पुलिस को जंगल से रिशु के शव के टुकड़े मिले. इधर, इस बात की जानकारी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने आरोपियों के कार में तोड़-फोड़ की. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.