ETV Bharat / state

मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली - Mobile Snatching In Siwan - MOBILE SNATCHING IN SIWAN

Youth Shot In Siwan: सिवान में घात लगाए बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. पीड़ित अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने छिनतई की कोशिश की लेकिन जब युवक ने विरोध किया तो फायरिंग कर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

MOBILE SNATCHING IN SIWAN
सिवान में छिनतई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 8:11 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक युवक को मोबाइल छिनतई का विरोध करना महंगा पड़ गया. घटना महारजगंज थाना क्षेत्र की है. जहां रीसौरा गांव में एक युवक आपने घर से मोबाइल पर बात करते हुए गौसेपुर गांव साइकिल से अंडा खरीदने जा रहा था. तभी सुनसान रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने युवक की साइकिल रोक दी और मोबाइल छीनने लगे.

छिनतई करने पर युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पैर में गोली मार दी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सिवान सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर मुकेश कुमार रंजन ने घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

क्या कहती है पुलिस: घायल की पहचान महारजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गोली मारने के पूरे मामले पर महारजगंज एसएचओ ने बताया कि युवक ने कहा कि वह अंडा खरीदने जा रहा था, तभी सुनसान रास्ते में अपराधियों ने उसे घेर लिया और मोबाइल छीनने लगे, जिसका विरोध करने पर गोली मार दी है. इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है.

"युवक से छिनतई के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल छीनने में गोली मारी गई है या कोई और मामला है, इसका भी पता लगाया जा रहा है."-महारजगंज एसएचओ

पढ़ें-पूर्णिया में राहगीर से मोबाइल छिनतई युवक को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई - Mobile Snatching In Purnea

सिवान: बिहार के सिवान में एक युवक को मोबाइल छिनतई का विरोध करना महंगा पड़ गया. घटना महारजगंज थाना क्षेत्र की है. जहां रीसौरा गांव में एक युवक आपने घर से मोबाइल पर बात करते हुए गौसेपुर गांव साइकिल से अंडा खरीदने जा रहा था. तभी सुनसान रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने युवक की साइकिल रोक दी और मोबाइल छीनने लगे.

छिनतई करने पर युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पैर में गोली मार दी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सिवान सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर मुकेश कुमार रंजन ने घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

क्या कहती है पुलिस: घायल की पहचान महारजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. गोली मारने के पूरे मामले पर महारजगंज एसएचओ ने बताया कि युवक ने कहा कि वह अंडा खरीदने जा रहा था, तभी सुनसान रास्ते में अपराधियों ने उसे घेर लिया और मोबाइल छीनने लगे, जिसका विरोध करने पर गोली मार दी है. इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है.

"युवक से छिनतई के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल छीनने में गोली मारी गई है या कोई और मामला है, इसका भी पता लगाया जा रहा है."-महारजगंज एसएचओ

पढ़ें-पूर्णिया में राहगीर से मोबाइल छिनतई युवक को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई - Mobile Snatching In Purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.