कानपुर : एक ओर जहां अपराध नियंत्रित करने के लिए पुलिस आयुक्त पूरे शहर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए हर घर में कैमरा लगवाना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर शहर के बिठूर थाना क्षेत्र में सुनसान पड़े पंजाबी फार्म हाउस में रविवार देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने एक गार्ड को गोली मार दी. दो अन्य कर्मियों को भी जमकर पीटा. बिठूर के फार्म हाउस में गोली चलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक गोली से घायल गार्ड का नाम धर्मेंद्र कुमार है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, जिस बदमाश ने गोली चलाई, वह बिठूर निवासी किसान का बेटा बताया जा रहा है, वह अपने कई दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर आया था. फिलहाल, घायलों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने किसान के बेटे व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसीपी का कहना है, कि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक किसी को आरोपी नहीं माना जा सकता है. हालांकि, घटना के बाद से किसान का बेटा घर से फरार है.
नहीं हुई लूट, पुलिस मान रही आपसी रंजिश : एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पुलिस ने सुबह से लेकर कई घंटों की जांच की है. उसमें सामने आया है कि घटनास्थल पर लूट नहीं की गई. ऐसे में संभावना है कि मारपीट करने वाले और घायलों के बीच आपसी रंजिश हो सकती है या फिर जमीन का विवाद हो सकता है. फार्म हाउस में भी बहुत अधिक निर्माण नहीं हुआ है. जल्द से जल्द गोली चलाने वालों को अरेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी.
यह भी पढ़ें : कार में बैठते समय कमर में लगी पिस्टल से चली गोली, लखनऊ बार के उपाध्यक्ष हुए घायल
यह भी पढ़ें : बैंक में पत्नी संग आए फौजी का बैग गिरते ही चली गोली, पास ही बैठा युवक हुआ घायल