पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए एक शख्स की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार शौच के लिए गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने घटना के बाद जमकर हंगामा किया.
पटना में गोली मारकर हत्या: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट चुकी है. घटना पंडारक थाना क्षेत्र के चितामन चक गांव की है. मृतक की पहचान निराला यादव के पुत्र सुनील कुमार उर्फ कारू के तौर पर की गई है.
जमीन विवाद में गोली मारी: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर पूर्व से ही गोतिया से विवाद चला आ रहा था. अक्सर गाली गलौज और मारपीट दोनों परिवार के बीच हुआ करता था. इसी विवाद में पूर्व से घात लगाए हथियार बंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
"अहले सुबह शौच के लिए कारू जब खेत गया तो बदमाशों ने घेरकर उसके सिर पर गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई."- मृतक के परिजन
पुलिस कर रही जांच: घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण कर मामले की छानबीन में जुट चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले की जांच कर जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर ली जाएगी.
"पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ्तीश कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप पीड़ित परिवार की ओर से प्राप्त आवेदन के अनुसार अनुसंधान की जा रही है."- राकेश कुमार, एएसपी, बाढ़
ये भी पढ़ें
पटना में एक बार फिर ठांय-ठांय, अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या - Murder In Patna