नई दिल्ली: सीलमपुर इलाके में बदमाशों का कहर जारी है, यहां बदमाशों ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को गोली मार दी, घायल रिक्शा चालक को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीटीबी (गुरू तेग बहादुर अस्पताल) में रेफर कर दिया गया है. बुजुर्ग रिक्शा चालक को कमर के पास गोली लगी है उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सीलमपुर थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला ला जा रहा है.
घायल शख्स का नाम दिलेराम बताया जा रहा है, 60 साल के दिलेराम रिक्शा चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं. वो परिवार के साथ गौतमपुरी इलाके में रहते हैं, दिलेराम का कहना है कि वो रिक्शा पार्क कर पैदल अपने घर जा रहा था कि तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके कमर के पास लगी है. आनन फानन में वहां मौजूद कुछ लोगों ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें जीटीटी अस्पताल रेफर किया गया है. यहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पति की मौत से नाराज पत्नी ने रची खुद पर एसिड अटैक की झूठी कहानी, पुलिस ने किया खुलासा
फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावर की पहचान हो सके. लेकिन दिल्ली में घट रही क्राइम की वारदातें ये साबित करने के लिए काफी है कि राजधानी होने के बावजूद प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें- लग्जरी कारों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 1 पिस्तौल बरामद