ETV Bharat / state

शराब देने से किया मना तो शराबियों ने फूंक दी गोदाम, सेल्समैन ने भागकर बचाई जान - fire to liquor warehouse - FIRE TO LIQUOR WAREHOUSE

अलवर के खैरथल में शराब के सरकारी गोदाम में सेल्समैन के द्वाराशराब देने से मना करने पर दो बदमाशों ने नाराज होकर शराब गोदाम में आग लगा दी. आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.

शराब गोदाम में आग
शराब गोदाम में आग (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 2:05 PM IST

बदमाशों ने शराब के गोदाम में लगाई आग (वीडियो ईटीवी भारत)

अलवर. खैरथल के कोटकासिम में बुधवार रात को भगाना गांव में शराब के सरकारी गोदाम में सेल्समैन के द्वारा रात 8:00 बजे बाद शराब देने से मना करने पर दो बदमाशों ने नाराज होकर शराब गोदाम में आग लगा दी. आगजनी की घटना के बाद शराब के गोदाम में अंदर रखी करीब 3 लाख रुपए की शराब जलकर राख हो गई है. इस दौरान बदमाशों ने शराब सेल्समैन से मारपीट करने की कोशिश की. बदमाश आग लगाकर मौके से बाइक पर बैठकर फरार हो गए. सेल्समेन के द्वारा गोदाम में आग लगाने की सूचना ठेकेदार को दी गई. ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर आसपास के खेतों में लगे बोरिंगो के फव्वारे के पाइप लगाकर आग को बुझाया.

कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया की क्षेत्र के भगाना गांव में शराब के गोदाम में आग लगाने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो गोदाम में आग लगी ही थी. लोग आग बुझा रहे थे. सेल्समैन से पूरी जानकारी लेकर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें: अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस व खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई 10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार

शराब गोदाम मालिक मुनेश यादव ने बताया की बुधवार की रात करीब 8:30 बजे उन्हें सेल्समैन ने सूचना दी की शराब के गोदाम में बदमाशों ने आग लगा दी है. वह तुरंत ही मौके पर पहुंचा और पुलिस को भी सूचना दी. सेल्समैन दीपक ने बताया की मसवासी गांव के चरण सिंह उर्फ लूसी और दूसरा बदमाश कन्नू रात आठ बजे बाद शराब गोदाम पर आए और शराब मांगने लगे. जबकि वह गोदाम को बंद कर घर जा रहा था. शराब देने से मना करने के बाद दोनों बदमाश लड़ाई झगड़ा करने लगे और कहने लगे या तो शराब दे दो नहीं तो शराब के ठेके में आग लगा देंगे. उसके बाद शराब नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने आग दी और फरार हो गए.

बदमाशों ने शराब के गोदाम में लगाई आग (वीडियो ईटीवी भारत)

अलवर. खैरथल के कोटकासिम में बुधवार रात को भगाना गांव में शराब के सरकारी गोदाम में सेल्समैन के द्वारा रात 8:00 बजे बाद शराब देने से मना करने पर दो बदमाशों ने नाराज होकर शराब गोदाम में आग लगा दी. आगजनी की घटना के बाद शराब के गोदाम में अंदर रखी करीब 3 लाख रुपए की शराब जलकर राख हो गई है. इस दौरान बदमाशों ने शराब सेल्समैन से मारपीट करने की कोशिश की. बदमाश आग लगाकर मौके से बाइक पर बैठकर फरार हो गए. सेल्समेन के द्वारा गोदाम में आग लगाने की सूचना ठेकेदार को दी गई. ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर आसपास के खेतों में लगे बोरिंगो के फव्वारे के पाइप लगाकर आग को बुझाया.

कोटकासिम थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया की क्षेत्र के भगाना गांव में शराब के गोदाम में आग लगाने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो गोदाम में आग लगी ही थी. लोग आग बुझा रहे थे. सेल्समैन से पूरी जानकारी लेकर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें: अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस व खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई 10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार

शराब गोदाम मालिक मुनेश यादव ने बताया की बुधवार की रात करीब 8:30 बजे उन्हें सेल्समैन ने सूचना दी की शराब के गोदाम में बदमाशों ने आग लगा दी है. वह तुरंत ही मौके पर पहुंचा और पुलिस को भी सूचना दी. सेल्समैन दीपक ने बताया की मसवासी गांव के चरण सिंह उर्फ लूसी और दूसरा बदमाश कन्नू रात आठ बजे बाद शराब गोदाम पर आए और शराब मांगने लगे. जबकि वह गोदाम को बंद कर घर जा रहा था. शराब देने से मना करने के बाद दोनों बदमाश लड़ाई झगड़ा करने लगे और कहने लगे या तो शराब दे दो नहीं तो शराब के ठेके में आग लगा देंगे. उसके बाद शराब नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने आग दी और फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.