ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक का ATM कार्ड लूटकर भागे बदमाश, खाते से निकाले 2 लाख 25 हजार, देखें VIDEO - atm card loot - ATM CARD LOOT

आगरा में बदमाश सेना के पूर्व हवलदार का एटीएम कार्ड लेकर भाग गए. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ATM CARD LOOT
ATM CARD LOOT
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 1:45 PM IST

ATM CARD LOOT

आगरा : एटीएम बूथ में घुसकर बदमाश सेना के रिटायर हवलदार का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए. इसके बाद खाते से 2 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए. घटना बूथ में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

मलपुरा के इटौरा के रहने वाले सेना से रिटायर्ड हवलदार शिवदान ने बताया कि 23 मार्च को वह रोहता स्थित बैंक के एटीएम बूथ गए थे. उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन मशीन सहीं से काम न करने के कारण रुपये नहीं निकल पाए. इस पर वह बाहर निकलकर घर जाने लगे.

इस दौरान एटीएम के बाहर खड़ा एक अज्ञात युवक शिवदान को मदद के बहाने दोबारा बूथ में ले आया. इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी एटीएम के बाहर घात लगाए खड़ा था. मदद करने के बहाने बदमाश ने चोरी से शिवदान का एटीएम पिन देख लिया. बदमाश एटीएम कार्ड को बदलना चाहते थे, लेकिन शिवदान चौकन्ने थे.

जब बदमाश एटीएम कार्ड नहीं बदल पाए तो वे शिवदान के हाथ से एटीएम कार्ड लूटकर भाग गए. शिवदान ने मौके से डायल-112 पर पुलिस को सूचित किया. लिखित शिकायत लेकर थाना सदर बाजार भी गए. बदमाशों ने एटीएम कार्ड से ₹2 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए.

उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने सात दिन बाद लुटेरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सामने आए वीडियो में आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. थाना सदर बाजार प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : शराब पीने से रोकने पर साधु की बेरहमी से पिटाई, पैर पकड़कर घसीटा

ATM CARD LOOT

आगरा : एटीएम बूथ में घुसकर बदमाश सेना के रिटायर हवलदार का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए. इसके बाद खाते से 2 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए. घटना बूथ में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

मलपुरा के इटौरा के रहने वाले सेना से रिटायर्ड हवलदार शिवदान ने बताया कि 23 मार्च को वह रोहता स्थित बैंक के एटीएम बूथ गए थे. उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन मशीन सहीं से काम न करने के कारण रुपये नहीं निकल पाए. इस पर वह बाहर निकलकर घर जाने लगे.

इस दौरान एटीएम के बाहर खड़ा एक अज्ञात युवक शिवदान को मदद के बहाने दोबारा बूथ में ले आया. इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी एटीएम के बाहर घात लगाए खड़ा था. मदद करने के बहाने बदमाश ने चोरी से शिवदान का एटीएम पिन देख लिया. बदमाश एटीएम कार्ड को बदलना चाहते थे, लेकिन शिवदान चौकन्ने थे.

जब बदमाश एटीएम कार्ड नहीं बदल पाए तो वे शिवदान के हाथ से एटीएम कार्ड लूटकर भाग गए. शिवदान ने मौके से डायल-112 पर पुलिस को सूचित किया. लिखित शिकायत लेकर थाना सदर बाजार भी गए. बदमाशों ने एटीएम कार्ड से ₹2 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए.

उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थाना सदर बाजार पुलिस ने सात दिन बाद लुटेरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सामने आए वीडियो में आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. थाना सदर बाजार प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : शराब पीने से रोकने पर साधु की बेरहमी से पिटाई, पैर पकड़कर घसीटा

Last Updated : Mar 31, 2024, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.