नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली में सोमवार को अलीपुर थाना इलाके के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के सामने बदमाशों ने टेंपो चालक और उसके साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले के वक्त दोनों युवक टेंपों में थे. जानकारी के मुताबिक, उन पर बदमाशों ने करीब 10-11 राउंड फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इसके बाद दोनों को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई. उसकी पहचान नरेंद्र मलिक के रूप में हुई है, जबकि, उसके साथ की पहचान तरुण के रूप में हुई है. घटना में तरुण के पैर में गोली लगी. हमलावर दो मोटरसाइकिल पर आए थे, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा था. अलीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में दो लोगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात के बाद डीसीपी रवि कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. इस घटना को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, वारदात में किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है. मौका ए वारदात से पुलिस ने खाली कारतूस और एक बाइक बरामद किया है, जो वहां खड़ी मिली. जानकारी के मुताबिक बाइक चोरी की बताई जा रही है. वहीं मृतक की बहन ने कुछ लोगों पर घटना को लेकर आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें-सिरफिरे ने खुलेआम सड़क पर की फायरिंगः एक की मौत, दो घायल; खुद को भी गोली से उड़ाया