ETV Bharat / state

दिल्ली के रोहिणी में बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत - firing cases in delhi

Firing at jewellery showroom: दिल्ली के रॉयल मार्केट स्थित ज्वेलरी शोरूम पर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

firing at jewellery showroom
firing at jewellery showroom
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आए दिन बदमाशों द्वारा फायरिंग कर भागने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर 20 का है जहां बुधवार रात भीड़भाड़ वाले रॉयल मार्केट में तीन बदमाशों ने आरपी ज्वेलर्स शोरूम पर तीन राउंड फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक, गेट न खोलने से नाराज होकर बदमाश बाहर से फायरिंग करने लगे.

घटना में शोरूम के शीशे टूट गए, हालांकि अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी, क्राइम टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. आशंका है कि घटना के पीछे की वजह लूट का रंगदारी हो सकती है. मार्केट के लोगों के अनुसार, बीते शनिवार को भी तीन बदमाशों ने भी इसी ज्वेलरी शोरूम में दाखिल होने की कोशिश की थी, लेकिन तब दुकान के मालिक ने संदिग्ध लोगों को देखकर गेट नहीं खोला था. इसके बाद बुधवार रात भी बदमाशों ने शोरूम में जबरन घुसने का प्रसाय किया और जब वे नाकामब हो गए, तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के लाल कुआं में आधी रात को फायरिंग, निशाना चूकने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से शख्स की कर दी पिटाई

फिलहाल अमन विहार थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने गहनता से जांच कराई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं लोगों का कहना है कि घटना को देखकर तो यह लग रहा है कि बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

नई दिल्ली: राजधानी में आए दिन बदमाशों द्वारा फायरिंग कर भागने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर 20 का है जहां बुधवार रात भीड़भाड़ वाले रॉयल मार्केट में तीन बदमाशों ने आरपी ज्वेलर्स शोरूम पर तीन राउंड फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक, गेट न खोलने से नाराज होकर बदमाश बाहर से फायरिंग करने लगे.

घटना में शोरूम के शीशे टूट गए, हालांकि अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी, क्राइम टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. आशंका है कि घटना के पीछे की वजह लूट का रंगदारी हो सकती है. मार्केट के लोगों के अनुसार, बीते शनिवार को भी तीन बदमाशों ने भी इसी ज्वेलरी शोरूम में दाखिल होने की कोशिश की थी, लेकिन तब दुकान के मालिक ने संदिग्ध लोगों को देखकर गेट नहीं खोला था. इसके बाद बुधवार रात भी बदमाशों ने शोरूम में जबरन घुसने का प्रसाय किया और जब वे नाकामब हो गए, तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के लाल कुआं में आधी रात को फायरिंग, निशाना चूकने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से शख्स की कर दी पिटाई

फिलहाल अमन विहार थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने गहनता से जांच कराई है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं लोगों का कहना है कि घटना को देखकर तो यह लग रहा है कि बदमाशों के मन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सोनिया विहार में पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट की कोशिश, फायरिंग कर हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.