धौलपुर. पुराने जिला अस्पताल के पास पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को 2 पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद हुई फायरिंग और मारपीट में एक पक्ष के दो युवक घायल हो गए. फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. हमलावर फायरिंग कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ितों की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था. एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग भी की. झगड़े में दो युवक घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पक्ष द्वारा पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. पुलिस की ओर से घायल का मेडिकल कराया जा रहा है. इस झगड़े में गब्बर पुत्र बलवीर और पाल सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी पुराना शहर घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, भाई ने मारी भाई को गोली, हुई मौत - young man shot dead in Bharatpur
अचानक हुई फायरिंग से फैली दहशत : अचानक हुई फायरिंग से पुराने जिला अस्पताल के आसपास लोगों में दहशत फैल गई. हमलावरों की ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग की गई. आरोपी फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. मौके से पुलिस ने खाली कारतूस और ईंट-पत्थर भी बरामद किए हैं. पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
घायल युवक गब्बर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह वो और पाल सिंह ट्रैक्टर से खाद डालकर वापस घर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान अस्पताल चौराहे के पास घात लगाकर खड़े करीब आधा दर्जन लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. दरअसल, उनकी शानपुर गांव के रहने वाले युवक चेला से पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते आरोपी चेला और उसके साथियों ने अस्पताल चौराहे के पास दोनों के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी. घटना में घायल हुए दोनों युवकों को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. पीड़ित की ओर से थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है. घटना के बाद घायल हुए दोनों युवकों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है.