नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिला अंतर्गत गीता कॉलोनी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों की ओर से कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यह फायरिंग गीता कॉलोनी के सामने स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में की गई है. झुग्गी बस्ती में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. फायरिंग की इस ताबड़तोड़ घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों की तलाश करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर और विस्तृत जानकारी आना बाकी है.
ये भी पढ़ें: मुखर्जी नगर ज्वेलरी शोरूम फायरिंग मामले में टीचर सहित 4 गिरफ्तार, देखें घटना का वीडियो
इस बीच देखा जाए तो शाहदरा जिले के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित कांच क्लब में भी बीते दिनों देर रात्रि में तीन बदमाशों के फायरिंग करने का मामला सामने आया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी, जहां से पुलिस ने 2 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस भी बरामद किए थे. जांच के दौरान कांच क्लब के दरवाजे पर दो गोलियों के निशान भी मिले थे. पुलिस ने अब इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तनिष उर्फ शिवम और संगम चाहर के रूप में हुई है. आरोपी शाहरुख पसौंडा गांव (गाजियाबाद, यूपी) में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई की दुकान चलाता है. अपराध में इस्तमाल एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: सिरफिरे ने खुलेआम सड़क पर की फायरिंगः एक की मौत, दो घायल; खुद को भी गोली से उड़ाया