ETV Bharat / state

पैसा मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने किया शराब ठेके पर फायर, पुलिस धड़ पकड़ के लिए दे रही है दबिश - firing at liquor shop

खेतड़ी के बबाई में शराब ठेके पर सेल्समैन द्वारा पैसा मांगने पर हिस्ट्रीशीटर द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

शराब दुकान पर फायरिंग
शराब दुकान पर फायरिंग (फोटो ईटीवी भारत खेतड़ी)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 12:51 PM IST

खेतड़ी. उपखंड के बबाई में शराब ठेके पर रात को हिस्ट्रीशीटर द्वारा देशी कट्टे से फायर करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बताया कि देर रात को ढाणी बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर भैरू उर्फ भैरिया पुत्र कैलाश चंद अपने साथियों के साथ बबाई बाइपास पर बने शराब ठेके पर पंहुचा. इस दौरान उसने सेल्स मैन से शराब मांगी. जब सेल्स मेन ने रूपए देने के लिए कहा तो उसने देशी कट्टा निकाल कर हवाई फायर कर दिया. इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

पढ़ें: जयपुर में आधी रात को 15 थानों की पुलिस ने होटल में मारी रेड, 16 युवतियां और 28 युवक डिटेन

फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव व डीएसटी प्रभारी सरदार मल चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. वारदात में शामिल आरोपियों की धर पकड़ को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा. आरोपी भैरू उर्फ भैरिया बबाई थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ खेतड़ी, बबाई, खेतड़ी नगर सहित अन्य थानो में मारपीट, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला करने सहित करीब 30 मामले दर्ज हैं. घटना के बाद डीएसपी जुल्फीकार अली ने भी बबाई थाने में पंहुच कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई. थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

खेतड़ी. उपखंड के बबाई में शराब ठेके पर रात को हिस्ट्रीशीटर द्वारा देशी कट्टे से फायर करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बताया कि देर रात को ढाणी बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर भैरू उर्फ भैरिया पुत्र कैलाश चंद अपने साथियों के साथ बबाई बाइपास पर बने शराब ठेके पर पंहुचा. इस दौरान उसने सेल्स मैन से शराब मांगी. जब सेल्स मेन ने रूपए देने के लिए कहा तो उसने देशी कट्टा निकाल कर हवाई फायर कर दिया. इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई.

पढ़ें: जयपुर में आधी रात को 15 थानों की पुलिस ने होटल में मारी रेड, 16 युवतियां और 28 युवक डिटेन

फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव व डीएसटी प्रभारी सरदार मल चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. वारदात में शामिल आरोपियों की धर पकड़ को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा. आरोपी भैरू उर्फ भैरिया बबाई थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ खेतड़ी, बबाई, खेतड़ी नगर सहित अन्य थानो में मारपीट, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला करने सहित करीब 30 मामले दर्ज हैं. घटना के बाद डीएसपी जुल्फीकार अली ने भी बबाई थाने में पंहुच कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई. थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.