नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में बीते 26 जनवरी को बदमाशों ने एक कारोबारी को अगवा कर लिया था. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने फिरौती की रकम के लिए पहले कारोबारी को उसके बेटे के सामने ही बुरी तरीके से पिटाई कर दी. फिर कारोबारी को अगवा कर अपने साथ ले गए. इस दौरान बदमाशों ने परिवार को फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए न देने पर पीड़ित कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी.
बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े प्रियव्रत काला गिरोह के सदस्य हैं. अब पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 37 सेकंड की वीडियो में पीड़ित कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऋषभ डबास नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
ऋषभ डबास दिल्ली की मुख्य राजनीतिक पार्टी से जुड़े एक नेता का बेटा है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे, उनकी भी तलाश की जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार को अचानक पुलिस स्टेशन में पार्षद के पति एक युवक को लेकर पहुंचे. उसने बताया कि अपहरण और फिरौती मांगने वाले मामले में यह शामिल था. आरोपी ने अपना नाम सनी बताया.
- ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने व्यापारी को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस भी इस बात को देखकर दंग रह गई कि कुख्यात आरोपी जो की एक बड़े गैंगस्टर से जुड़ा है. Fसको लेकर खुद निगम पार्षद के पति आए. फिलहाल आरोपी सनी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. अब सनी और ऋषभ दोनों से पूछताछ कर पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है.