बहरोड़. क्षेत्र के गांव कांकरा बर्डोद के रहने वाले आइटीबीपी के जवान को बाइक पर बैठकर 2 युवक 1.80 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद डीएसपी कृष्ण कुमार और थानाधिकारी महेश तिवाड़ी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल के पास हाइवे पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन बाइक सवार युवकों का पता नहीं चल सका.
थाना प्रभारी बहरोड़ सीटी महेश तिवाड़ी ने बताया कि गांव कांकरा के रहने वाले सत्येंद्र चौधरी की पोस्टिंग हिमाचल में है. वो ट्रेनिंग करने के लिए हरियाणा के पंचकूला से छुट्टी पर आया हुआ था. उसके बच्चे सीकर में पढ़ाई करते हैं. उनकी फीस जमा करवाने के लिए उसने बर्डोद के पंजाब नेशनल बैंक से 1.80 लाख रुपए निकाले, जिसके बाद वो बस से बहरोड़ फ्लाई ओवर के नीचे उतर गया. जहां बस का इंतजार करने लगा.
पढ़ें: कुलदीप जघीना हत्याकांड का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, 8 माह से था फरार
इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने जवान से पूछा की कहां जाओगे जिस पर उसने सीकर जाने की बात कही. बस स्टैंड पर एक दूसरा युवक बाइक पर आया और दोनों से पूछा कि कहां जाना है. दोनों ने कहा कि वो सीकर जाएंगे जिस पर बाइक सवार ने कहा कि मेरी कार आगे खड़ी है. मैं भी सीकर जा रहा हूं आप कहो तो आपको छोड़ दूं. जवान और दूसरा युवक उसके साथ बाइक पर बैठ गए. गुंती की पुलिया के पास बाइक सवार युवक ने कहा कि मेरे पास पैसे हैं और आचार संहिता लग गई है. गाड़ी चेक होगी तो पैसे जब्त हो जाएंगे. इसके बाद उसने जवान को बातों में उलझा लिया और उसका बैग बदल लिया. कुछ देर बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए. घटना के बाद पीड़ित जवान ने बहरोड़ सीटी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.