गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में NRI महिला के साथ लूटपाट की घटना हुई है. मामला जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के पास का है, जहां सोमवार की शाम बाइक सवार एक एनआरआई महिला और उसके भाई के साथ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की. वहीं विरोध करने पर उसकी बेटी को बंधक बना लिया.
NRI महिला के साथ लूट: इस संदर्भ में स्थानीय थाना में दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया कि पीड़ित महिला हैप्पी कुंवर ऑस्ट्रेलिया से अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ प्लेन से गोरखपुर पहुंची. जहां ट्रेन से दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन पर उतरी और अपने भाई आयु कुमार के साथ दिघवा दुबौली स्टेशन से बाइक पर सवार होकर अपने मायके सिधवलिया थाना क्षेत्र के हसनपुर जा रही थी.
बाइक को ओवरटेक कर लूटपाट: इसी बीच वह जैसे ही दिघवा दुबौली गांव के पास पहुंची, उसके बाइक को ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उसके बाइक के आगे आ गए और गन प्वाइंट पर उसके समान को छीनने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे. साथ ही महिला का डेढ़ लाख का आईफोन और उसके भाई का मोबाइल फोन छीन लिया.
जेवरात नहीं देने पर बेटी को बनाया बंधक: बदमाश उसका ज्वेलरी भी छीनने लगे, लेकिन उसने जेवरात देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने उसकी मासूम बच्ची को छीन लिया. मजबूरन उसे जेवरात देने पड़े, जिसके बाद बदमाश बच्ची को वापस कर नगद. मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि महिला अपने पति राका के साथ आस्ट्रेलिया रहती है. लंबे समय के बाद वह होली मनाने के लिए अपने मायके हसनपुर आ रही थी.
पीड़ित ने किया थाने में केस दर्ज: इस घटना के बाद पीड़ित महिला अपने भाई के साथ महमदपुर थाना पहुंची और पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी. वहीं पुलिस भी त्वरित कार्यवाई करते हुए मौके पर पहुंची और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान कर मामले की जांच में जुट गई है.
"बदमाशों ने लाखों रुपए के गहने और बैग के साथ मोबाइल और 17 हजार रुपए कैश लूट लिया. जिसके बाद वे आसानी से फरार हो गए. मेरे और भाई के साथ मारपीट की. जेवरात नहीं देने पर बेटी को बंधक बना दिया."- हैप्पी कुंवर, पीड़िता
ये भी पढ़ें: फाइनेंस कर्मी ने खुद रची थी लूट की साजिश, बहन के ससुराल से रुपये बरामद