ETV Bharat / state

दिल्ली में फर्जी पुलिसवालों ने ज्वेलरी कर्मचारियों से लूटा 30 लाख का सोना - LOOTED JEWELLERY in delhi

मौरिस नगर के एक ज्वेलरी शोरूम में पुलिस के नाम पर चेकिंग कर रहे बदमाशों ने 30 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने शोरूम के सभी स्टाफ को भी जांच के दायरे में ले लिया है.

ज्वेलरी शोरूम लूट
ज्वेलरी शोरूम लूट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी नगर इलाके में ज्वेलरी कर्मचारियो से 30 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मौरिस नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. उत्तरी जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 अप्रैल को करोल बाग से ज्वेलरी शोरूम के दो कर्मचारी अंकित और उसके सहयोगी मौरिस नगर होते हुए कैंप स्थित सहगल ज्वेलर्स पर डायमंड ज्वेलरी के पैकेट लेकर जा रहे थे.

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में हंसराज कॉलेज के पास बाइक सवार दो लोगों ने कर्मचारियों को ओवरटेक कर पुलिस चेकिंग के नाम पर रोक लिया. जिन्होंने खुद को पुलिस स्टाफ बताते हुए उनके बैग की चेकिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद बैग में मिले ज्वेलरी के पैकेट को लेकर बदमाश फरार होने लगे तभी कर्मचारियों ने विरोध किया तो एक शख्स ने अंकित के सिर में हेलमेट मार दिया और ज्वेलरी के पैकेट लेकर फरार हो गए. ज्वेलरी की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. लूट की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें : उत्तर पूर्वी दिल्ली में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़ ,मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स को सस्ते दाम पर देने का देता था झांसा

अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस करोल बाग स्थित ज्वेलरी शोरूम के मालिक से भी उनके कर्मचारियों की पड़ताल कर रही है कि उनका पिछला रिकॉर्ड कैसा है. क्या उन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की इस मनगढ़ंत वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है? बता दें कि दिल्ली में पहले भी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को जांच के नाम पर कई बार अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया हैं. इस बार भी दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे संवेदनशील इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का ईनामी बदमाश, कारतूस तमंचा बरामद

नई दिल्ली: उत्तरी नगर इलाके में ज्वेलरी कर्मचारियो से 30 लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मौरिस नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. उत्तरी जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 अप्रैल को करोल बाग से ज्वेलरी शोरूम के दो कर्मचारी अंकित और उसके सहयोगी मौरिस नगर होते हुए कैंप स्थित सहगल ज्वेलर्स पर डायमंड ज्वेलरी के पैकेट लेकर जा रहे थे.

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके में हंसराज कॉलेज के पास बाइक सवार दो लोगों ने कर्मचारियों को ओवरटेक कर पुलिस चेकिंग के नाम पर रोक लिया. जिन्होंने खुद को पुलिस स्टाफ बताते हुए उनके बैग की चेकिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद बैग में मिले ज्वेलरी के पैकेट को लेकर बदमाश फरार होने लगे तभी कर्मचारियों ने विरोध किया तो एक शख्स ने अंकित के सिर में हेलमेट मार दिया और ज्वेलरी के पैकेट लेकर फरार हो गए. ज्वेलरी की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. लूट की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें : उत्तर पूर्वी दिल्ली में साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़ ,मशीन टूल्स और स्पेयर पार्ट्स को सस्ते दाम पर देने का देता था झांसा

अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस करोल बाग स्थित ज्वेलरी शोरूम के मालिक से भी उनके कर्मचारियों की पड़ताल कर रही है कि उनका पिछला रिकॉर्ड कैसा है. क्या उन्होंने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की इस मनगढ़ंत वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है? बता दें कि दिल्ली में पहले भी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को जांच के नाम पर कई बार अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया हैं. इस बार भी दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे संवेदनशील इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें : नोएडा पुलिस से मुठभेड़ में घायल हुआ 25 हजार का ईनामी बदमाश, कारतूस तमंचा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.