बारां : जिले के उपखंड एरिया के सीसवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से फरार हुए चार बदमाशों को हिरासत में भी लिया है. दरअसल, सोमवार सुबह सीसवाली थाना पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए महुआ गांव में पहुंची थी. इस दौरान बदमाशों ने देसी कट्टे से पुलिस पर फायर कर दिया. अचानक हुई इस घटना से पुलिस भी सकते में आ गई. घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है. वहीं, घटना के बाद गांव में भीड़ जमा हो गई.
महुआ की झोपड़िया में एक परिवाद के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी. पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग की. इस घटना में जवान पोखरराम के जांघ पर गोली लगी है, जिन्हें आनन-फानन में पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है. अन्य जवानों ने भाग कर जान बचाई है. इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. : राजेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
पढ़ें. बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, SHO पर चाकू से किया वार - Firing on Police
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजकुमार चौधरी के निर्देश पर अंता मांगरोल सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कार से मौके से फरार हो गए थे, लेकिन खेत में जाकर कार बंद हो गई. आगे जाने का रास्ता नहीं होने पर आरोपी वहां से उतरकर फरार होने की फिराक में थे. इतने में पुलिस ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया. पुलिस ने आरोपी विष्णु माली सहित 4 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. अन्य आरोपियों के संबंध में भी पड़ताल की जा रही है.
परिवाद के संबंध में जांच करने गया था जाप्ता : एएसपी राजेश चौधरी का कहना है कि विष्णु माली सहित अन्य के खिलाफ एक परिवाद सीसवाली थाने में आया था. इस संबंध में पूछताछ करने के लिए रविवार को पुलिस महुआ की झोपड़िया में पहुंची थी. यहां पर विष्णु माली और उसके परिवार की महिलाओं ने दुर्व्यवहार पुलिस कार्मिकों के साथ किया और जांच में सहयोग भी नहीं किया. इसके बाद आज जाप्ता दोबारा सुबह गया था, जहां बदमाश विष्णु माली ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.