ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर - Firing in Rewari - FIRING IN REWARI

FIRING IN REWARI: शुक्रवार को रेवाड़ी शहर फायरिंग की घटना से दहल उठा. एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी में दो युवक घायल हो गये, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

FIRING IN REWARI
मौके पर जांच करती पुलिस (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 4:40 PM IST

रेवाड़ी: शहर के पटौदी रोड स्थित आईटीआई के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने वाले 4 लोग बताये जा रहे हैं जो बाइक पर सवाल हो आये थे. इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. जिनमें से एक युवक का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और आईसीयू में भर्ती है. वहीं दूसरे युवक को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.

फायरिंग के बाद बदमाश फरार

फायरिंग की घटना सुनकर सदर थाना पुलिस के डीएसपी पवन कुमार, रेवाड़ी सीआईए पुलिस सुमेर सिंह की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खगाल रही है. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश

पुलिस के अनुसार, पटौदी रोड पर मां शीतला प्रॉपर्टी के डीलर ऑफिस पर शुक्रवार दोपहर योगेश और रविंद्र दोनों अपने दोस्त के कार्यालय पर बैठे हुए थे. इसी दौरान 2 बाइक पर 4 बदमाश सवार होकर पहुंचे. इससे पहले ऑफिस के अंदर बैठे योगेश और रविंद्र कुछ समझ पाते बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास हड़कंप मच गया.

फायरिंग में दो युवक घायल

फायरिंग के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए. डीएसपी पवन कुमार ने शहर के निजी अस्पताल में पहुंचकर घायल योगेश कुमार का हाल-चाल जाना. डीएसपी के मुताबिक अभी एक युवक की हालत गंभीर है और आईसीयू में भर्ती है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गोलियों को तड़तड़ाहट से दहला हिसार, बदमाशों ने युवक के सीने में उतारी गोलियां, इलाके में हड़कंप

ये भी पढ़ें- हत्या मामले में 2 साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रेवाड़ी: शहर के पटौदी रोड स्थित आईटीआई के पास एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने वाले 4 लोग बताये जा रहे हैं जो बाइक पर सवाल हो आये थे. इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. जिनमें से एक युवक का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और आईसीयू में भर्ती है. वहीं दूसरे युवक को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.

फायरिंग के बाद बदमाश फरार

फायरिंग की घटना सुनकर सदर थाना पुलिस के डीएसपी पवन कुमार, रेवाड़ी सीआईए पुलिस सुमेर सिंह की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खगाल रही है. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश

पुलिस के अनुसार, पटौदी रोड पर मां शीतला प्रॉपर्टी के डीलर ऑफिस पर शुक्रवार दोपहर योगेश और रविंद्र दोनों अपने दोस्त के कार्यालय पर बैठे हुए थे. इसी दौरान 2 बाइक पर 4 बदमाश सवार होकर पहुंचे. इससे पहले ऑफिस के अंदर बैठे योगेश और रविंद्र कुछ समझ पाते बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास हड़कंप मच गया.

फायरिंग में दो युवक घायल

फायरिंग के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए. डीएसपी पवन कुमार ने शहर के निजी अस्पताल में पहुंचकर घायल योगेश कुमार का हाल-चाल जाना. डीएसपी के मुताबिक अभी एक युवक की हालत गंभीर है और आईसीयू में भर्ती है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गोलियों को तड़तड़ाहट से दहला हिसार, बदमाशों ने युवक के सीने में उतारी गोलियां, इलाके में हड़कंप

ये भी पढ़ें- हत्या मामले में 2 साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 23, 2024, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.