बहरोड. कस्बे से गुजर रहे दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है, हालांकि सेल्समैन की सजगता से बड़ी वारदात टल गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बहरोड थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि गुरुवार रात को हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने खुद की बाइक में पेट्रोल डलवाया. इसके बाद जब सेल्समैन ने पैसे मांगें तो बदमाशों ने सेल्समैन को बंदूक दिखाकर रुपए लूटने का प्रयास किया. इस बीच सेल्समैन ने बदमाशों का डटकर विरोध किया. सेल्समैन की चीख-पुकार सुनकर उसके दूसरे साथी भी मौके पर आ गए. ऐसे में बदमाश वहां से फरार हो गए. हालांकि, एक कर्मचारी की ओर से बदमाशों की बाइक को गिराने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बदमाश रफू-चक्कर हो गए.
इसे भी पढ़ें- शोरूम के बाहर बाइक की डिग्गी से 5 लाख चोरी का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार - Theft of 5 Lakhs in behror
सूचना लगते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कराई है, ताकि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ा जा सके. पेट्रोल पंप कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि यह घटना रात दस बजे के करीब की है. बदमाशों की संख्या तीन थी और वो दो बाइक पर सवार होकर आए थे. एक बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- जूते के शोरूम में घुसे दंपती, पीछे से बाइक की डिग्गी से 5 लाख कैश चोरी - Theft in Behror