ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों से अभद्रता-मारपीट, गांधीनगर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

राजधानी जयपुर में एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे दो अध्यापकों से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में जयपुर के गांधीनगर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है.

misbehavior and assault on teachers
सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों से अभद्रता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 8:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सरकारी स्कूल में असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे दो अध्यापकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. स्कूल के पास की कॉलोनी में रह रहे लोग जबरन अंदर घुसे और क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों के साथ अभद्रता और मारपीट की. इस संबंध में गांधीनगर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है. गांधी नगर थानाधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार, यह घटना 31 जनवरी दोपहर करीब 12 बजे की है. झालाना कच्ची बस्ती इलाके की राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल में घुसे कुछ लोगों ने स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक बनवारी लाल शर्मा व रितेश कुमार शर्मा के साथ अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट भी की.

शिक्षकों को क्लास रूम से बाहर निकाला: राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल के शिक्षक बनवारी लाल शर्मा और रितेश कुमार शर्मा की ओर से गांधी नगर थाने में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. इस पर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: मिशनरी स्कूल में बच्चों के माथे से मिटाया तिलक, राखियां भी उतरवाईं, देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी

पुलिस को शिक्षकों ने दिए घटना के वीडियो: राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल के शिक्षक बनवारी लाल शर्मा और रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे बच्चों को क्लास रूम में पढ़ा रहे थे. तभी कॉलोनी के लोग आए और अभद्रता करने लगे. इस घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया. उनका कहना है कि उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस को घटना से जुड़े वीडियो जांच के लिए मुहैया करवाए हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के सरकारी स्कूल में असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे दो अध्यापकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. स्कूल के पास की कॉलोनी में रह रहे लोग जबरन अंदर घुसे और क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों के साथ अभद्रता और मारपीट की. इस संबंध में गांधीनगर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है. गांधी नगर थानाधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार, यह घटना 31 जनवरी दोपहर करीब 12 बजे की है. झालाना कच्ची बस्ती इलाके की राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल में घुसे कुछ लोगों ने स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक बनवारी लाल शर्मा व रितेश कुमार शर्मा के साथ अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट भी की.

शिक्षकों को क्लास रूम से बाहर निकाला: राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल के शिक्षक बनवारी लाल शर्मा और रितेश कुमार शर्मा की ओर से गांधी नगर थाने में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. इस पर थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें: मिशनरी स्कूल में बच्चों के माथे से मिटाया तिलक, राखियां भी उतरवाईं, देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी

पुलिस को शिक्षकों ने दिए घटना के वीडियो: राजकीय प्राथमिक संस्कृत स्कूल के शिक्षक बनवारी लाल शर्मा और रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे बच्चों को क्लास रूम में पढ़ा रहे थे. तभी कॉलोनी के लोग आए और अभद्रता करने लगे. इस घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया. उनका कहना है कि उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस को घटना से जुड़े वीडियो जांच के लिए मुहैया करवाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.