पटना: पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती लगातार चुनाव प्रचार में जुटी है. सोमवार को पटना के मसौढ़ी में जनसंपर्क अभियान किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मीसा भारती पीएम मोदी पर जमकर गरजीं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही पीएम मोदी को बिहार की याद आती है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा के कई मंत्री जेल जाएंगे.
पाटलीपुत्रा में गरजीं मीसा भारती: मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों को भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाते हैं. वे जमुई और नवादा में किसका प्रचार करने के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि इलेक्टरल बॉड का घोटाला की बात क्यों नहीं करते हैं. हमारी सरकार अगर बनती है तो बीजेपी के कई बड़े नेता मंत्री और प्रधानमंत्री जेल जाएंगे.
पीएम को चुनाव के वक्त याद आता है बिहार: मीसा भारती ने पीएम मोदी के 10 साल पहले बयान को याद दिलायी. उन्होंने कहा कि इस बार जनता पीएम मोदी को चाय पिलाने के लिए इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार की याद आती है. बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन कोई भी वादा अबतक पूरा नहीं हुआ. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं है बल्कि यह लड़ाई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है. हम जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं.
"हमारी लड़ाई जनविरोधी नीतियों की है, जनता के मुद्दों को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं, आने वाला चुनाव हमारे लिए जनता लड़ रही है, क्योंकि बीजेपी ने 400 पार का जो नारा दिया है. इसका मतलब है लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. आप सभी जागिये और एक-एक वोट लालटेन को दीजिए."-मिसा भारती, पाटलिपुत्रा प्रत्याशी
रामकृपाल पर बरसीं: उन्होंने पाटलिपुत्र सीट पर पिछले 10 सालों से सांसद रामकृपाल यादव पर भी जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आखिर 10 साल से उन्होंने क्या विकास किया है. पिछले 10 सालों में एक भी कारखाना नहीं लगा. एक भी डेवलपमेंट नहीं हुए हैं सिर्फ भाषण देते हैं. इसके अलावा वहीं विधायक रेखा देवी ने लोगों से अपील कि की हर कार्यकर्ता अभी से ही गांव स्तर पर मजबूती प्रदान करें.
ये भी पढ़ें