ETV Bharat / state

प्रयागराज से सोनभद्र जा रहे दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो पलटने से सात लोग घायल, दो की हालत गंभीर - MIRZAPUR Road Accident - MIRZAPUR ROAD ACCIDENT

मिर्जापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह प्रयागराज से सोनभद्र जा रहे दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो (MIRZAPUR Road Accident) पलट गई. दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बोलेरो पलटने से सात लोग घायल.
बोलेरो पलटने से सात लोग घायल. (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 2:09 PM IST

मिर्जापुर : मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई, दुर्घटना के बाद आसपास लोगों ने पहुंचकर बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां दो घायलों के हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस के अनुसार बोलेरो सवार सात लोग प्रयागराज के बरौत से घोरावल सोनभद्र फुलवारी के पास ठाकुर महाराज जी का दर्शन करने जा रहे थे. मड़िहान कोटवा घीसा राम के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मारते हुए पलट गई. बोलेरो में ड्राइवर समेत कुल सात लोग सवार थे. दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि प्रयागराज से सोनभद्र ठाकुर महाराज की दर्शन करने जा रही एक बोलेरो कार पलट गई थी. जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल करके एंबुलेंस की सहायता से मड़िहान सीएससी ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने मलहम पट्टी करके सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. जिसमें दो लोगों के सिर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है.


मिर्जापुर : मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई, दुर्घटना के बाद आसपास लोगों ने पहुंचकर बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां दो घायलों के हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस के अनुसार बोलेरो सवार सात लोग प्रयागराज के बरौत से घोरावल सोनभद्र फुलवारी के पास ठाकुर महाराज जी का दर्शन करने जा रहे थे. मड़िहान कोटवा घीसा राम के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मारते हुए पलट गई. बोलेरो में ड्राइवर समेत कुल सात लोग सवार थे. दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि प्रयागराज से सोनभद्र ठाकुर महाराज की दर्शन करने जा रही एक बोलेरो कार पलट गई थी. जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल करके एंबुलेंस की सहायता से मड़िहान सीएससी ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने मलहम पट्टी करके सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. जिसमें दो लोगों के सिर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है.


यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में डीजे वाहनों ने दो बाइक सवारों की ली जान - Road Accident In Mirzapur

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार वाहन ने मां-बेटे को रौंदा, ड्राइवर फरार - Mirzapur Accident News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.